छिंदवाड़ा। ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान सौंसर की तरफ से शहर में एक दिवसीय जिला स्तरीय मानसिक रोग कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में झोपड़पट्टी फुटबॉल के संस्थापक विजय बारसे ने भी शिरकत किया, जहां उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं.
उनका कहना है कि 'व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होगा, तो उसका जीवन भी अच्छा होगा'. इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रामटेके, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह और एडीएम राजेश शाही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जहां उन्होंने भी अपने विचार लोगों से साझा किए.
इस कार्यशाला में मानसिक रोगियों के बारे में खुलकर चर्चा की गई. इस कार्यशाला का उद्देश्य समाज में मानसिक रोगियों को समान स्थान दिलाना और लोगों की सोच में बदलाव लाना है.