छिंदवाड़ा। राज्य शासन के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस मौके पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जायेगी. कलेक्टर कार्यालय में भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जायेगी.
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में 31 अक्टूबर को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की प्रतिज्ञा अनिवार्य रूप से दिलाई जाए. सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में मेडिकल बोर्ड और दिव्यांग बोर्ड आगामी 31 अक्टूबर शनिवार को शासकीय अवकाश होने के कारण स्थगित कर दिया गया है.
आम लोगों को सूचित किया जाता है कि जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में मेडिकल बोर्ड और दिव्यांग बोर्ड आगामी 7 नवंबर 2020 शनिवार को आयोजित किया जायेगा.