छिंदवाड़ा। निजी दुकानदारों को सरकार से यूरिया का कम आवंटन हुआ है. इसके कारण अब जिले में खाद-बीज विक्रेता संघ ने यूरिया बेचने से मना कर दिया है. जिस वजह से जिले में यूरिया का संकट गहराने लगा है.
50 प्रतिशत से कर दिया 20 प्रतिशत आवंटन
पहले सरकार 50 प्रतिशत यूरिया सरकारी दुकानों में सप्लाई करती था और बाकी 50 प्रतिशत निजी दुकानदारों को दिया जाता था, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने 80 प्रतिशत यूरिया सरकारी दुकानों को और 20 प्रतिशत निजी दुकानदारों को दिया है. निजी दुकानदारों का कहना है कि मात्र 20 प्रतिशत यूरिया होने से उनके ग्राहकों को इसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस वजह से दबाव ज्यादा बढ़ रहा है, इसलिए उन्होंने फैसला लिया है कि वे 20 प्रतिशत यूरिया भी सरकार से नहीं लेंगे और अपनी निजी दुकानों से यूरिया नहीं बेचेंगे.