ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में तीन दिन के लिए लगा लॉकडाउन, बढ़े सब्जियों के दाम - छिंदवाड़ा में लॉकडाउन

एमपी के छिन्दवाड़ा में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशसान अलर्ट हो गया है. जिले में गुरुवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं सूचना से बाजार में सब्जियों के दाम भी बढ़ गए.

collector saurabh kumar suman
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:16 PM IST

छिन्दवाड़ा। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते आपदा प्रबंधन की बैठक में गृह विभाग की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले की नगरीय सीमा में गुरुवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक का लॉकडाउन घोषित किया है.

गृह विभाग की अनुशंसा पर कलेक्टर ने की घोषणा.

नगरीय सीमा के 5 किमी. के भीतर रहेगा लॉकडाउन
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. इस दौरान ट्रेसिंग में समस्या आ रही है. गृह विभाग की अनुशंसा पर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अनुमोदन किया गया है कि नगरीय सीमा के भीतर पांच किलोमीटर के दायरे में गुरुवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने दिखाई सख्ती, की गई चालानी कार्रवाई

क्षेत्रों को चिह्नित कर किया जाएगा ट्रेस
कलेक्टर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमण है, उन क्षेत्रों में इस दौरान लोगों का आवागमन नहीं होगा. विभाग उन्हीं क्षेत्रों में कोविड संक्रमित लोगों की ट्रेसिंग करेगा, जिससे महामारी को फैलने से रोका जा सकता है.

मार्केट में उमड़ी भीड़
आपदा प्रबंधन की मीटिंग होने के बाद सोशल मीडिया पर लॉकडाउन होने की खबर वायरल हो गई. आम जनता सामान खरीदने के लिए मार्केट और दुकानों पर पहुंचने लगी. ऐसे में बाजार में जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो गई. वहीं लॉकडाउन की खबर सुनते ही सब्जियों के रेट भी बढ़ गए. जहां आलू 10 रुपये किलो मिल रहा था, उसके दाम बढ़कर 20 रुपये किलो पर पहुंच गये. वहीं टमाटर भी दस 20 रुपये किलो बिकने लगे.

छिन्दवाड़ा। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते आपदा प्रबंधन की बैठक में गृह विभाग की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले की नगरीय सीमा में गुरुवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक का लॉकडाउन घोषित किया है.

गृह विभाग की अनुशंसा पर कलेक्टर ने की घोषणा.

नगरीय सीमा के 5 किमी. के भीतर रहेगा लॉकडाउन
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. इस दौरान ट्रेसिंग में समस्या आ रही है. गृह विभाग की अनुशंसा पर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अनुमोदन किया गया है कि नगरीय सीमा के भीतर पांच किलोमीटर के दायरे में गुरुवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने दिखाई सख्ती, की गई चालानी कार्रवाई

क्षेत्रों को चिह्नित कर किया जाएगा ट्रेस
कलेक्टर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमण है, उन क्षेत्रों में इस दौरान लोगों का आवागमन नहीं होगा. विभाग उन्हीं क्षेत्रों में कोविड संक्रमित लोगों की ट्रेसिंग करेगा, जिससे महामारी को फैलने से रोका जा सकता है.

मार्केट में उमड़ी भीड़
आपदा प्रबंधन की मीटिंग होने के बाद सोशल मीडिया पर लॉकडाउन होने की खबर वायरल हो गई. आम जनता सामान खरीदने के लिए मार्केट और दुकानों पर पहुंचने लगी. ऐसे में बाजार में जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो गई. वहीं लॉकडाउन की खबर सुनते ही सब्जियों के रेट भी बढ़ गए. जहां आलू 10 रुपये किलो मिल रहा था, उसके दाम बढ़कर 20 रुपये किलो पर पहुंच गये. वहीं टमाटर भी दस 20 रुपये किलो बिकने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.