ETV Bharat / state

देर रात हुई बारिश ने मूर्तिकारों की मेहनत पर फेरा पानी, दुर्गा प्रतिमाएं हुई खराब - upcoming festival Navratri

छिंदवाड़ा शहर में देर रात हुई झमाझम बारिश ने मूर्तिकारों की मेहनत पर पानी फेर गया है. पुराना छापाखाना कुमारी मोहल्ला में मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों की कई प्रतिमा पानी से खराब हो गई है.

Statues spoiled by rain
बारिश से खराब हुई मूर्तियां
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 2:32 PM IST

छिंदवाड़ा। आगामी त्योहार नवरात्र को देखते हुए मूर्तिकारों ने एक बार फिर मूर्ति बनाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं छिंदवाड़ा शहर में देर रात हुई झमाझम बारिश ने मूर्तिकारों की मेहनत पर पानी फेर गया है. पुराना छापाखाना कुमारी मोहल्ला में मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों की कई प्रतिमा पानी से खराब हो गई है.

मूर्तिकारों की मेहनत पर फिरा पानी

कोरोनाकाल के कारण पहले ही मूर्तिकार आर्थिक मंदी से जूझ रहे है. ऐसे में प्राकृतिक आपदा उन पर कहर बनकर टूटा है. देर शाम हुई बारिश से कई जगह सड़कों पर पानी भर गया, तो कई मकानों में पानी घुस गया है. पुराना छापाखाना कुमारी मोहल्ले में मूर्ति बना रहे मूर्तिकारों के सामने एक बार समस्या आ खड़ी हुई है.

Statues spoiled by rain
बारिश से खराब हुई मूर्तियां

ये भी पढ़े- कोरोना काल में बदली दुर्गा उत्सव की गाइडलाइन, विरोध पर झुकी शिवराज सरकार

अचानक हुई बारिश से मूर्तिकारों की मूर्तियां भीग गई, कुछ मूर्तियां तो क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में परेशान मूर्तिकारों का कहना है कि कोरोना के कारण पहले ही गणेश उत्सव में काफी नुकसान हुआ है. जैसे-तैसे कुछ लागत लगाकर अब दुर्गा प्रतिमा का निर्माण कर रहे है, लेकिन बारिश के चलते एक बार नुकसान हुआ है. जिनकी अब मरम्मत में लगे हुए है.

छिंदवाड़ा। आगामी त्योहार नवरात्र को देखते हुए मूर्तिकारों ने एक बार फिर मूर्ति बनाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं छिंदवाड़ा शहर में देर रात हुई झमाझम बारिश ने मूर्तिकारों की मेहनत पर पानी फेर गया है. पुराना छापाखाना कुमारी मोहल्ला में मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों की कई प्रतिमा पानी से खराब हो गई है.

मूर्तिकारों की मेहनत पर फिरा पानी

कोरोनाकाल के कारण पहले ही मूर्तिकार आर्थिक मंदी से जूझ रहे है. ऐसे में प्राकृतिक आपदा उन पर कहर बनकर टूटा है. देर शाम हुई बारिश से कई जगह सड़कों पर पानी भर गया, तो कई मकानों में पानी घुस गया है. पुराना छापाखाना कुमारी मोहल्ले में मूर्ति बना रहे मूर्तिकारों के सामने एक बार समस्या आ खड़ी हुई है.

Statues spoiled by rain
बारिश से खराब हुई मूर्तियां

ये भी पढ़े- कोरोना काल में बदली दुर्गा उत्सव की गाइडलाइन, विरोध पर झुकी शिवराज सरकार

अचानक हुई बारिश से मूर्तिकारों की मूर्तियां भीग गई, कुछ मूर्तियां तो क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में परेशान मूर्तिकारों का कहना है कि कोरोना के कारण पहले ही गणेश उत्सव में काफी नुकसान हुआ है. जैसे-तैसे कुछ लागत लगाकर अब दुर्गा प्रतिमा का निर्माण कर रहे है, लेकिन बारिश के चलते एक बार नुकसान हुआ है. जिनकी अब मरम्मत में लगे हुए है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.