छिंदवाड़ा। शहर में आवारा घूम रहे पशुओं को कांजी हाउस में रखा जाता है. अब इसके कायाकल्प की तैयारी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि कांजी हाउस का कायाकल्प कर गौशाला बनाई जाएगी.
इस कांजी हाउस में करीब 80 से 90 गाएं और भैंसें हैं. छिंदवाड़ा में सड़क पर घूम रहे पशुओं की संख्या काफी ज्यादा है. दरअसल जब तक गाय, भैंस या अन्य मवेशियों से जब तक लोगों का काम निकलता है, तब तक वे उन्हें रखते हैं और उसके बाद उन्हें खुला छोड़ देते हैं. सड़क पर इस तरह घूम रहे मवेशियों से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं इनकी वजह से हादसे भी होते हैं.
छिंदवाड़ा नगर पालिका यहां कांजी हाउस का संचालन करती है. यह कांजी हाउस चंदन गांव में स्थित है. जहां पर आवारा पशुओं को एकत्रित करके रखा जाता है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द इस कांजी हाउस को गौशाला बनाने की तैयारी की जा रही है. नपा कमिश्नर इच्छित गढ़पाले ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि इन जानवरों पर खर्च होने वाला पैसा उन्हीं के गोबर, कंडे, गोमूत्र से आए. उन्होंने कहा कि इन्हें बेचकर पैसों का उपयोग कर्मचारियों की सैलरी, कांजी हाउस के मेंटेनेंस में किया जाए, ताकि नगर निगम को अलग से खर्च नहीं करना पड़े.