ETV Bharat / state

शादी समारोह में मारपीट का मामला, कमलनाथ ने SP कलेक्टर को लिखा पत्र - तामिया

जिले के तामिया क्षेत्र में 12 मई को विवाह कार्यक्रम के दौरान आदिवासी परिवार और तामिया थाना प्रभारी के बीच हुए मारपीट के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संज्ञान लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यालय से कामगार कांग्रेस की जांच रिपोर्ट के बाद छिंदवाड़ा एसपी और कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.

Kamal Nath wrote a letter to the SP Collector
कमलनाथ ने SP कलेक्टर को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:45 AM IST

छिंदवाड़ा। शादी समारोह के दौरान पुलिस और आदिवासियों के बीच मारपीट हुई थी, जिसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने एसपी को पत्र लिखकर स्थानीय थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि थाना प्रभारी ने ना सिर्फ दुल्हन के साथ मारपीट की, बल्कि आदिवासियों के देवी देवताओं का भी अपमान किया है. इसलिए थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए. इसी मामले को लेकर कामगार कांग्रेस ने घटनास्थल पर जाकर जांच रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपी थी.

Kamal Nath wrote a letter to the SP Collector
कमलनाथ ने SP कलेक्टर को लिखा पत्र

दुल्हन को टीआई ने मारी थी लात

दुल्हन के परिजनों ने बताया कि गांव में शादी हो रही थी. इसी दौरान तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा उनके गांव पहुंची और उन्हें समझाइश दी. इसके बाद भी लोगों ने जब बात नहीं मानीं, तो टीआई ने आपा खो दिया. पहले खाना खा रहे लोगों की पत्तल पर लात मारी. इसके बाद घर के अंदर घुस कर पूजा में बैठी दुल्हन को भी लात मारी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने टीआई को घर के दरवाजे के पास ही पटक कर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनके सिर में चोटें आई हैं.

तन्खा का शिवराज पर तंज 'किसान हैं तो किसान पर ध्यान क्यों नहीं'

शादी में शामिल हुए थे करीब 200 लोग

पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि गांव में बिना अनुमति के कोरोना कर्फ़्यू के दौरान शादी हो रही है, जिसमें करीब 200 लोग शामिल हैं. पुलिस प्रशासन की टीम शादी रुकवाने पहुंची थी. इसी को लेकर विवाद हुआ था और टीआई की गाड़ी पर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. इसका वीडियो भी ग्रामीणों ने वायरल किया था.

14 लोगों पर मामला दर्ज

इस पूरे मामले में पुलिस ने 14 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है. जिसमें से 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और उनसे पूछताछ जारी है. इस मामले में और भी लोगों को आरोपी बनाया जा सकता है.

छिंदवाड़ा। शादी समारोह के दौरान पुलिस और आदिवासियों के बीच मारपीट हुई थी, जिसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने एसपी को पत्र लिखकर स्थानीय थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि थाना प्रभारी ने ना सिर्फ दुल्हन के साथ मारपीट की, बल्कि आदिवासियों के देवी देवताओं का भी अपमान किया है. इसलिए थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए. इसी मामले को लेकर कामगार कांग्रेस ने घटनास्थल पर जाकर जांच रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपी थी.

Kamal Nath wrote a letter to the SP Collector
कमलनाथ ने SP कलेक्टर को लिखा पत्र

दुल्हन को टीआई ने मारी थी लात

दुल्हन के परिजनों ने बताया कि गांव में शादी हो रही थी. इसी दौरान तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा उनके गांव पहुंची और उन्हें समझाइश दी. इसके बाद भी लोगों ने जब बात नहीं मानीं, तो टीआई ने आपा खो दिया. पहले खाना खा रहे लोगों की पत्तल पर लात मारी. इसके बाद घर के अंदर घुस कर पूजा में बैठी दुल्हन को भी लात मारी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने टीआई को घर के दरवाजे के पास ही पटक कर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनके सिर में चोटें आई हैं.

तन्खा का शिवराज पर तंज 'किसान हैं तो किसान पर ध्यान क्यों नहीं'

शादी में शामिल हुए थे करीब 200 लोग

पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि गांव में बिना अनुमति के कोरोना कर्फ़्यू के दौरान शादी हो रही है, जिसमें करीब 200 लोग शामिल हैं. पुलिस प्रशासन की टीम शादी रुकवाने पहुंची थी. इसी को लेकर विवाद हुआ था और टीआई की गाड़ी पर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. इसका वीडियो भी ग्रामीणों ने वायरल किया था.

14 लोगों पर मामला दर्ज

इस पूरे मामले में पुलिस ने 14 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है. जिसमें से 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और उनसे पूछताछ जारी है. इस मामले में और भी लोगों को आरोपी बनाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.