ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित सीट पर छिंदवाड़ा के मतदाताओं के मन में क्या है, यहां ये हैं प्रमुख मुद्दे

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 10:51 AM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है. हर वर्ग के अपने-अपने मुद्दे हैं. प्रदेश की सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा में मतदाता किन मुद्दों पर वोटिंग करेगा. विकास के अलावा और कौन से मुद्दे हैं, जिस पर मतदाता चर्चा कर रहे हैं. आइए जानते हैं मतदाताओं के मन में क्या है. किन मुद्दों पर अपना अहम मत देंगे.

Kamalnath stronghold Chhindwara
छिंदवाड़ा के मतदाताओं के मन में क्या है
छिंदवाड़ा के मतदाताओं के मन में क्या है

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पूरे मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल और सबसे अहम सीट में से एक है. छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम भी तय हो चुके हैं. कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी मैदान में हैं तो वहीं भाजपा ने दोबारा विवेक बंटी साहू को मौका दिया है. चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. मतदाताओं के बीच पहुंचा ईटीवी भारत ने जाना कि इस बार चुनाव को लेकर क्या मुद्दे हैं. किन मुद्दों को लेकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगा.

कमलनाथ का गृह जिला : छिंदवाड़ा जिला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला होने के कारण हाई प्रोफाइल सीट है. जहां लगातार 40 से अधिक सालों से सांसद और विधायक का चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार फिर छिंदवाड़ा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं भाजपा द्वारा कमलनाथ का गढ़ तोड़ने की कोशिश लगातार जारी है. जहां बीजेपी के दिग्गजों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. भाजपा इस बार कमलनाथ का घर तोड़ने की पूरी कोशिश में लगी हुई है.

ये खबरें भी पढ़ें..

ये हैं वोटर्स के मुद्दे : वोटर्स का मानना है कि विकास की बातें तो दोनों पार्टियों के तरफ से की जाती हैं पर वास्तविक मुद्दा बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर बात होनी चाहिए. पार्टियों द्वारा लुभावने वादे किए जाते हैं पर मूलभूत समस्याएं हल नहीं होती. वैकेंसी होने के बाद भी नियुक्तियां नहीं होती. महिलाओं ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि सरकार वादे तो करती है. लेकिन महिला सुरक्षा की ओर उतना ध्यान नहीं देते. बता दें कि छिंदवाड़ा विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 2,81,683 है. जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,40,674 है तो वही महिला मतदाताओं की संख्या 1,41,002 है.

छिंदवाड़ा के मतदाताओं के मन में क्या है

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पूरे मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल और सबसे अहम सीट में से एक है. छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम भी तय हो चुके हैं. कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी मैदान में हैं तो वहीं भाजपा ने दोबारा विवेक बंटी साहू को मौका दिया है. चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. मतदाताओं के बीच पहुंचा ईटीवी भारत ने जाना कि इस बार चुनाव को लेकर क्या मुद्दे हैं. किन मुद्दों को लेकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगा.

कमलनाथ का गृह जिला : छिंदवाड़ा जिला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला होने के कारण हाई प्रोफाइल सीट है. जहां लगातार 40 से अधिक सालों से सांसद और विधायक का चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार फिर छिंदवाड़ा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं भाजपा द्वारा कमलनाथ का गढ़ तोड़ने की कोशिश लगातार जारी है. जहां बीजेपी के दिग्गजों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. भाजपा इस बार कमलनाथ का घर तोड़ने की पूरी कोशिश में लगी हुई है.

ये खबरें भी पढ़ें..

ये हैं वोटर्स के मुद्दे : वोटर्स का मानना है कि विकास की बातें तो दोनों पार्टियों के तरफ से की जाती हैं पर वास्तविक मुद्दा बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर बात होनी चाहिए. पार्टियों द्वारा लुभावने वादे किए जाते हैं पर मूलभूत समस्याएं हल नहीं होती. वैकेंसी होने के बाद भी नियुक्तियां नहीं होती. महिलाओं ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि सरकार वादे तो करती है. लेकिन महिला सुरक्षा की ओर उतना ध्यान नहीं देते. बता दें कि छिंदवाड़ा विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 2,81,683 है. जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,40,674 है तो वही महिला मतदाताओं की संख्या 1,41,002 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.