छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से सीधा संपर्क बनाते हुए उन्हें बताएं कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी, लाडली बहनों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और 500 रुपए में सिलेंडर भी मिलेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पांढुर्ना विकासखण्ड के ग्राम मोही में आयोजित बूथ कमेटियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस सभा में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार: कमलनाथ ने कहा कि समय बदलता रहता है और इसके साथ ही राजनीति में भी बदलाव आते हैं अत: अब यह आवश्यक हो गया है कि प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाताओं से जीवंत सम्पर्क रखें, उन्होंने कांग्रेस की क्षेत्रीय कमेटियों को आगाह किया कि सर्वाधिक जिम्मेदारी उनकी है क्यूंकि वे अपने क्षेत्र व व्यक्ति से पूर्ण रूप से परिचित हैं. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुये उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास के नाम पर कर्ज पर कर्ज लिया है. विकास यात्राएं निकासी है परन्तु इस बात के प्रमाण नहीं है कि विकास कहां हुआ. उन्होंने कहा कि शिवराज जी ने छिंदवाड़ा से सौतेला व्यवहार कर भरपूर बदला लिया है. भाजपा की खरीद फरोख्त से बनी सरकार ने सबसे पहले जिले की कल्याणकारी योजनाओं को या तो निरस्त कर दिया या उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
कर्ज जमा करने के लिए सरकार ले रही कर्ज: कमलनाथ ने शिवराज सरकार की कलई खोलते हुये कहा कि शिवराज की घोषणाएं केवल चुनाव तक की होती है. इन्होंने पिछले पन्द्रह वर्षों में 22 हजार घोषणाएं की और अपनी चौथी पारी में 1188 घोषणाएं अब तक कर चुके हैं जो कि सारी की सारी अधर में है. कमलनाथ ने इस अवसर पर एक बड़ा रहस्य खोलते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार अब तक 65 हजार करोड़ रुपयों का कर्ज उठा चुकी है और अब यह आलम है कि वे कर्ज चुकाने के लिये कर्ज उठा रहे हैं. ऐसी हालत में अभी घुटनों तक कर्ज में डूबा प्रदेश का व्यक्ति अब गले तक कर्ज में डूब जायेगा.
आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता नियमित होंगी: दमुआ विकासखण्ड के ग्राम कांगला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद नकुलनाथ ने कहा कि आज देश व प्रदेश में युवाओं का भविष्य अंधकार में है और अन्नदाता अपना ही पेट पालने की मुश्किल में है. उन्होंने मंच से स्पष्ट कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी शासकीय रिक्त पद भरे जायेंगे और किसानों को राहत दी जाएगी. सबसे पहले खाद बीज की कालाबाजारी कर रहे भाजपाइयों से इन्हें छुटाकारा मिलेगा. हम कालाबाजारी पर रोक लगायेंगे और किसानों को उचित दामों में खाद बीज उपलब्ध होगा.