छिंदवाड़ा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर कहा है कि जब वे मनमोहन शाह बट्टी के निधन के बाद उनके घर देवरी गए थे तो उनके परिजनों ने संदिग्ध अवस्था में उनकी मौत होने की आशंका जताई थी.
कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा कि अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अमरवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी का आकस्मिक निधन 2 अगस्त 2020 को हो गया था. शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने मैं 24 अगस्त को उनके गृह नगर ग्राम देवरी गया था. ग्राम में आदिवासी समाज के वरिष्ठजन एवं अन्य उपस्थित प्रबुद्धजनों द्वारा मनमोहन शाह बट्टी की मृत्यु को संदेहास्पद बताया गया एवं शंकाओं के समाधान के लिए उनकी मृत्यु की जांच को बेहद जरूरी बताया.
कमलनाथ ने अपने पत्र में आगे लिखा कि मनमोहन बट्टी आदिवासी समाज के लोकप्रिय एवं बड़े नेता थे. उनकी मृत्यु अप्रत्याशित रूप से हुई है. उनकी मृत्यु के कारण संपूर्ण आदिवासी समाज में संदेह और आक्रोश की स्थिति है. आदिवासी समाज के मानस में उपजे अविश्वास एवं शंका के समाधान हेतु आवश्यक है कि उनकी मृत्यु की विश्वसनीय एजेंसी के माध्यम से निष्पक्ष, विस्तृत और गहन जांच हो जिससे उनकी मृत्यु के स्पष्ट तथ्य सामने आ सकेंगे और आदिवासी समाज का विश्वास बनेगा.