छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. मध्यप्रेदश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर कहा कि ये तो पूरी तरह कांग्रेस की नकल कर डाली. ये घोषणा पत्र नहीं, बल्कि नकल पत्र जारी किया है. प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज को 18 साल तक बहनें याद नहीं आईं. बीजेपी से अब जनता तंग आ चुकी है. प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है. kamalnath taunt bjp sankalp patra
बेरोजगार युवा बड़ी चुनौती : कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने जैसे ही बहनों को नारी सम्मान योजना में ₹1500 देने की घोषणा की तो सीएम शिवराज को लाडली बहनों की याद आ गई. मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती बढ़ती बेरोजगारी है. युवक बेरोजगार घूम रहे हैं. शिवराज सरकार में बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिला. युवकों के भविष्य के लिए कोई ऐसी योजना नहीं बनाई. किसान भी परेशान हैं. शिवराज के राज में किसानों की कमर टूट गई है. kamalnath taunt bjp sankalp patra
छिंदवाड़ा के काम गिनाए : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में किए विकास कार्यों को जनता के सामने रखा. यहां लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. बीजेपी ने छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार किया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने छिंदवाड़ा को विकास की प्राथमिकता रखा. उन्होंने कहा कि पहले के समय में छिंदवाड़ा का नाम नागपुर वाला छिंदवाड़ा के नाम से जाना जाता था. अब आप कहीं भी चले जाएं तो पूरे भारत में छिंदवाड़ा का नाम सभी जानते हैं. छिंदवाड़ा ने अपनी एक पहचान बना ली है. kamalnath taunt bjp sankalp patra