छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने जिले में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए 200 सिलेंडर्स की दूसरी खेप छिंदवाड़ा भेजी. दरअसल ऑक्सीजन के साथ-साथ जिले में सिलेंडरों की भी काफी किल्लत है, इसे देखते हुए पूर्व सीएम ने अपने जिले के लिए 200 ऑक्सीजन सिलेंडर की दूसरी खेप भेजी. शिकारपुर में पूर्व सीएम के बंगले से ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
पहले भी भेजे जा चुके हैं 200 खाली सिलेंडर
इससे पहले भी कमलनाथ जिले के लिए 200 सिलेडरों की खेप जिला अस्पताल पहुंचा चुके हैं. लेकिन जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से फिर से ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत होने लगी थी. जरूरतमंदों को ऑक्सीजन के सिलेंडर मिल सके इसलिए पूर्व सीएम ने 200 सिलेंडर की एक और खेप सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचाई.
प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे थे कांग्रेस विधायक
बता दें कि इससे पहले जिले में कांग्रेस के 5 विधायक अव्यवस्थाओं को लेकर धरने पर बैठे थे. कोरोना प्रभारी मंत्री ने हर विधानसभा में 50 से 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन विधायक 3 दिनों तक धरने पर बैठे रहे. हालांकि बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद पांचों विधायकों ने अपना धरना खत्म किया.
छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण की स्थिति
छिंदवाड़ा जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5,146 पहुंच चुकी है. जिसमें से 4664 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 393 मरीजों का इलाज जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से जिले में अब तक 89 मरीजों की मौत हो चुकी है.