छिंदवाड़ा। पुलिस ने पिछले दिनों हुई एक महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी तक मृतका की लाश बरामद नहीं हुई है.
पुलिस ने महिला की हत्या में उपयोग किए गए हथियारों के साथ ही मृतका अंजली के सोने के झुमके, सोने के टॉप्स, चांदी की करधनी, चांदी की पायल, समेत मोबाइल और कार बरामद की है. घाट परासिया के रहने वाले नीरज बंदेवार और उसके परिवार ने 14 अगस्त 2019 को कुंडीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी मायके जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वह मायके नहीं पहुंची.
कुछ दिनों बाद अंजली के पिता ने अपने दामाद नीरज पर शक जाहिर करते हुए शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और मृतका अंजली की कॉल डिटेल के हिसाब से जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने सारी कहानी सुनाई.
आरोपी ने बताया कि पत्नी को उसके अवैध संबंधों के बारे में जानकारी हो गई थी. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को मारने की योजना बनाई. पहले वह पत्नी को कार में बैठाकर अपने दो दोस्तों के साथ बुधनी लेकर गया. जहां उसने पत्नी का गला घोट कर हत्या कर शरीर में पत्थर बांधकर उफनती नर्मदा नदी में फेंक दिया था. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.