ETV Bharat / state

जैन समाज ने निकाली रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा, कई लोगों सम्मान भी हुआ - Jain community

आत्म शुद्धि का महापर्व पर्यूषण पर्व के समापन के अवसर पर तारण तरण दिगंबर जैन समाज ने रविवार को रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा बड़े हर्ष उल्लास उमंग से डीजे और बैंड-बाजों के साथ निकाली.

जैन समाज ने निकाली रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:43 AM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में पर्यूषण पर्व के समापन पर तारण तरण दिगंबर जैन समाज ने रविवार को रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास के निकाली. विमान पालकी शोभायात्रा मंदिर जी पहुंचने के बाद पात्र भावना का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जैन समाज ने निकाली रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा

आत्म शुद्धि के महापर्व पर्यूषण पर्व के समापन के अवसर पर रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा रिमझिम बारिश के साथ मंदिर जी से शुरू होकर जैन मोहल्ला आजाद वार्ड, शहीद चौक बस स्टैंड, गंज बाजार होते हुए साहू मोहल्ला से मंदिर जी पहुंची. जहां सभी जैन बंधुओं ने अपने घर के सामने मां जिनवाणी की साथ आरती की. वहीं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपने घरों के सामने आरती की.

धर्म सभा में समाज के सचिव देवेंद्र जैन ने बताया कि पर्युषण पर्व पर तारण तरण मंडल आचार्य जी महाराज ने तीन रत्नत्राय रचित पंडित पूजा जी, मालारोहण जी, कमल बत्तीसी ग्रंथ का स्थापित किया था. जिसका तिलक समारोह और उपवन का आयोजन रविवार की रात में किया गया. पर्यूषण पर्व पर पधारे गोरैया के पंडित धन कुमार जी मांसब का समाज बंधुओं और चौधरी परिवार मे सम्मानित किया. साथ ही समाज के विद्वत जन का भी सम्मान किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में नृत्य प्रतियोगिता और समाज के मेधावी और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले यह लो छात्र-छात्राओं का सम्मान समाज के धर्म प्रेमी चौधरी नेम कुमार जी महेश कुमार जी कैलाश कुमार जी आशीष कुमार जी समस्त परिवार की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में पर्यूषण पर्व के समापन पर तारण तरण दिगंबर जैन समाज ने रविवार को रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास के निकाली. विमान पालकी शोभायात्रा मंदिर जी पहुंचने के बाद पात्र भावना का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जैन समाज ने निकाली रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा

आत्म शुद्धि के महापर्व पर्यूषण पर्व के समापन के अवसर पर रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा रिमझिम बारिश के साथ मंदिर जी से शुरू होकर जैन मोहल्ला आजाद वार्ड, शहीद चौक बस स्टैंड, गंज बाजार होते हुए साहू मोहल्ला से मंदिर जी पहुंची. जहां सभी जैन बंधुओं ने अपने घर के सामने मां जिनवाणी की साथ आरती की. वहीं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपने घरों के सामने आरती की.

धर्म सभा में समाज के सचिव देवेंद्र जैन ने बताया कि पर्युषण पर्व पर तारण तरण मंडल आचार्य जी महाराज ने तीन रत्नत्राय रचित पंडित पूजा जी, मालारोहण जी, कमल बत्तीसी ग्रंथ का स्थापित किया था. जिसका तिलक समारोह और उपवन का आयोजन रविवार की रात में किया गया. पर्यूषण पर्व पर पधारे गोरैया के पंडित धन कुमार जी मांसब का समाज बंधुओं और चौधरी परिवार मे सम्मानित किया. साथ ही समाज के विद्वत जन का भी सम्मान किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में नृत्य प्रतियोगिता और समाज के मेधावी और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले यह लो छात्र-छात्राओं का सम्मान समाज के धर्म प्रेमी चौधरी नेम कुमार जी महेश कुमार जी कैलाश कुमार जी आशीष कुमार जी समस्त परिवार की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Intro:Body:
रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा के साथ पात्र भावना का हुआ आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बांटे पारितोषिक, विद्वत जनों का हुआ सम्मान
अमरवाड़ा- आत्म शुद्धि का महापर्व पर्यूषण पर्व के समापन के अवसर पर तारण तरण दिगंबर जैन समाज द्वारा रविवार को रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा बड़े हर्ष उल्लास उमंग से डीजे बैंड बाजा के साथ निकाली गई रिमझिम बारिश के साथ श्री जिनवाणी पालकी शोभायात्रा मंदिर जी से प्रारंभ होकर जैन मोहल्ला आजाद वार्ड शहीद चौक बस स्टैंड गंज बाजार होते हुए साहू मोहल्ला से मंदिर जी पहुंची जहां सभी जैन बंधुओं ने अपने घर के सामने मां जिनवाणी की हर्ष उल्लास के साथ आरती की वहीं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अपने घरों के सामने आरती की विमान पालकी शोभायात्रा मंदिर जी पहुंची जहां मंदिर विधि के बाद पात्र भावना का आयोजन किया गया
रात्रि कालीन धर्म सभा में समाज के सचिव देवेंद्र जैन ने बताया कि पर्युषण पर्व पर तारण तरण मंडल आचार्य जी महाराज द्वारा रचित तीन रत्नत्राय पंडित पूजा जी मालारोहण जी कमल बत्तीसी ग्रंथ का आस्थाप किया गया था जिसका तिलक समारोह और उपवन का आयोजन रविवार की रात्रि में किया गया साथी पर्यूषण पर्व पर पधारे गोरैया के पंडित धन कुमार जी मांसब का समाज बंधुओं और चौधरी परिवार द्वारा सम्मान किया गया साथ ही समाज के विद्वत जन का भी सम्मान किया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बांटे पारितोषिक- पर्युषण पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में नृत्य प्रतियोगिता और समाज के मेधावी और अन्य क्षेत्रोंं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले यह लो छात्र-छात्राओं का सम्मान समाज के धर्म प्रेमी चौधरी नेम कुमार जी महेश कुमार जी कैलाश कुमार जी आशीष कुमार जी समस्त परिवार की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वही अन्य प्रतियोगिताओं के भी पुरस्कार वितरित किए गए समाज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जैन ने पर्यूषण पर्व पर सभी समाज का और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त कियाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.