छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा सिंगोली स्वास्थ्य केंद्र को छिंदवाड़ा का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिले में पांचवा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जो यही क्वॉरेंटाइन था. वहीं कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सिंगोरी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर और स्वास्थ्य स्टाफ के कर्मचारियों के साथ चर्चा की.
जब से क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, तभी से कलेक्टर, एसपी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का दौरा जारी है. हालांकि पांचवा कोरोना मरीज पाए जाने पर कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, एसडीएम अतुल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेश, एसडीएम मधुबंतराव धुर्वे, एसडीओपी संतोष डेहरिया, बीएमओ अर्चना कैथवास सिंगोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान सभी को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई.