छिंदवाड़ा। सहस्त्रबाहु जयंती के मौके पर कलार समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन की मौजूदगी में हुआ. दिवाली मिलन समारोह में कलार समाज के लोगों ने सहस्त्रबाहु जयंती मनाते हुए पूजा अर्चना की. कलार समाज के सामुदायिक भवन के लोकार्पण के बाद विधायक दिनेश राय मुनमुन ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को इतना सशक्त बनाना चाहिए कि वह किसी को कुछ दे सके, ना की किसी सामने मांगने के लिए हाथ फैलाने पड़े. इसलिए कलार समाज को इतना सशक्त होना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक, आर्थिक रुप से कलार समाज काफी मजबूत है. इसलिए सामाजिक उत्थान और गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आपसी सामंजस्य बनाकर काम करने की जरूरत है, ना कि किसी जनप्रतिनिधि के सामने हाथ फैलाने की.
राज्यसभा सांसद निधि और विधायक निधि से मिले थे 21 लाख रुपए
कलार समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए छिंदवाड़ा प्रभारी राज्यसभा सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने सांसद निधि से 18 लाख रुपए और तत्कालीन विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह ने विधायक निधि से 3 लाख दिए थे. इसके साथ ही समाज के लोगों ने सहयोग किया था. पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने भी समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने और सहायता दिलाने के लिए कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ से चर्चा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिले के हर समाज को आगे लाने के लिए काम किया है. कलार समाज के भवन निर्माण को और आगे बढ़ाने के साथ ही सामाजिक गतिविधियों को गति मिल सके, इसलिए लिए कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ से आर्थिक मदद दिलाने का वादा करते हैं.