छिंदवाड़ा। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, जिसमें लोग ठंडा पानी पीने के लिए बाजार से मटके खरीदते थे. जहां गर्मी के मौसम में मटकों की भरमार रहती थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे हुए लॉकडाउन के चलते मटके बेचने वाले लोग परेशान हैं. मटके बेचकर ये लोग अपने साल भर की जीविका चलाते रहते थे.
छिंदवाड़ा जिले में अभी तक कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं प्रशासन द्वारा लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. जिसके चलते इस साल मटके बेचने वाले कुम्हारों के हाल बेहाल हैं. कुम्हारों का कहना है कि गर्मी के मौसम में वो लोग मटके बेचकर अपने साल भर का गुजारा करने के लिए पैसे कमा लेते थे लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते काफी परेशान हैं.