ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ा बिजली का पोल, विभाग ने मालिक पर ठोका 1 लाख का जुर्माना - छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा तहसील में तेज रफ्तार के चलते एक ट्रक के हाइड्रोलिक में फंसकर बिजली का पोल टूट गया. जिससे चारों तरफ करंट फैल गया. आनन-फानन में बिजली विभाग की टीम मौके पहुंची और स्थित को संभाला.

high-speed-truck-broke-the-electric-pole-in-chhindwara
तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ा बिजली का पोल
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 10:19 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा के सरकारी अस्पताल के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक के हाइड्रोलिक में तकनीकी खामी आने से उसका पल्ला अचानक खुल गया. जिसमें फंसकर बिजली का एक पोल टूट गया. टूटे बिजली के तारों की वजह से चारों तरफ करंट फैल गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची.

तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ा बिजली का पोल

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बिजली सप्लाई बंद कराई गई. इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारी विपिन सिंह ने ट्रक मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.साथ ही ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.वहीं घटना पर ट्रक ड्राइवर का कहना है कि उसे जानकारी नहीं है कि कैसे हाइड्रोलिक का पल्ला खुल गया.

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा के सरकारी अस्पताल के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक के हाइड्रोलिक में तकनीकी खामी आने से उसका पल्ला अचानक खुल गया. जिसमें फंसकर बिजली का एक पोल टूट गया. टूटे बिजली के तारों की वजह से चारों तरफ करंट फैल गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची.

तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ा बिजली का पोल

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बिजली सप्लाई बंद कराई गई. इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारी विपिन सिंह ने ट्रक मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.साथ ही ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.वहीं घटना पर ट्रक ड्राइवर का कहना है कि उसे जानकारी नहीं है कि कैसे हाइड्रोलिक का पल्ला खुल गया.

Intro:
डंपर का खुला पल्ला , बिजली के तार तोड़ते हुए निकला डंपर

कई लोगो की बची जान

बिजली विभाग ने ठोका ₹ 1 लाख का जुर्माना


पांढुर्णा :-

पांढुर्णा के सरकारी अस्पताल के सामने से गुजरने वाले राहगीर ओर दुकानदारो में आज उस समय अफरा दफ़री मच गई जब एक तेज रफ्तार डंपर के हाइड्रोलिक में तकनीकी खामी आने से उसका पल्ला अचानक खुल गया देखते ही देखते इस तेज रफ्तार डंपर ने बिजली के तार समेटकर बिजली का एक पोल सहित तार तोड़ दिया
जब लोगो ने हंगामा किया तब जाकर डंपर चालक ने वाहन को रोक दिया इस घटना से बिजली का करंट फैल गया सूचना मिलते ही बिजली विभाग का अमला तत्काल घटनास्थल पर पहुचकर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई यदि इस दुर्घटना में कोई चपेट में आ जाता तो सड़क से गुजरने वाले कई लोगो की जान चली जाती वही पांढुर्णा पुलिस ने डंपर को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया हैं
बिजली विभाग के अधिकारी विपिन सिंह ने डंपर मालिक पर लगभग ₹ 1 लाख जुर्माना ठोका गया हैं इस हादसे से सभी लोग सहम गए थे
इस घटना के बाद लोगो का हुजूम लग गया था वही दोनों तरफ वाहनों की जाम की स्थिति बन गई थी चालक का कहना हैं कि अचानक डंपर का पल्ला खुला यह पल्ला कैसे ऊपर उठा जिसकी जानकारी चालक को भी नही थी


रियाशी इलाके में ऑइल मिल , मौत को दावत दे रहे खड़े ट्रक :-

शहर के गुरुनानक वार्ड में स्थित गोपीनाथ आईल मिल संचालित की जा रही है लेकिन इस मिल में आ रहे हर दिन ट्रको ने वार्डवासियों की मुसीबत बढा दी हैं आलम यह हैं कि हर दिन रोड पर ट्रक खड़ा करके माल भरा जाता हैं यह रियाशी इलाका होने से यहाँ निवास करने वाले लोग ओर उनके बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है वार्डवासियों ने एसडीएम सीपी पटेल , थाना प्रभारी अरविंद जैन से गुहार लगाई हैं की इन ट्रको पर कार्यवाही कर गली मोहल्ले में ट्रको का आवागमन ओर रोकने पर पाबंदी की मांग की गई हैं यदि अधिकारी इस गम्भीर समश्या पर ध्यान नही देंगे तो यहाँ कभी भी बड़ा हादसा होने को देर नही लगेंगी

बाइट

विपिन सिंह

बिजली अधिकारी पांढुर्णा Body:
डंपर का खुला पल्ला , बिजली के तार तोड़ते हुए निकला डंपर

कई लोगो की बची जान

बिजली विभाग ने ठोका ₹ 1 लाख का जुर्माना


पांढुर्णा :-

पांढुर्णा के सरकारी अस्पताल के सामने से गुजरने वाले राहगीर ओर दुकानदारो में आज उस समय अफरा दफ़री मच गई जब एक तेज रफ्तार डंपर के हाइड्रोलिक में तकनीकी खामी आने से उसका पल्ला अचानक खुल गया देखते ही देखते इस तेज रफ्तार डंपर ने बिजली के तार समेटकर बिजली का एक पोल सहित तार तोड़ दिया
जब लोगो ने हंगामा किया तब जाकर डंपर चालक ने वाहन को रोक दिया इस घटना से बिजली का करंट फैल गया सूचना मिलते ही बिजली विभाग का अमला तत्काल घटनास्थल पर पहुचकर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई यदि इस दुर्घटना में कोई चपेट में आ जाता तो सड़क से गुजरने वाले कई लोगो की जान चली जाती वही पांढुर्णा पुलिस ने डंपर को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया हैं
बिजली विभाग के अधिकारी विपिन सिंह ने डंपर मालिक पर लगभग ₹ 1 लाख जुर्माना ठोका गया हैं इस हादसे से सभी लोग सहम गए थे
इस घटना के बाद लोगो का हुजूम लग गया था वही दोनों तरफ वाहनों की जाम की स्थिति बन गई थी चालक का कहना हैं कि अचानक डंपर का पल्ला खुला यह पल्ला कैसे ऊपर उठा जिसकी जानकारी चालक को भी नही थी


रियाशी इलाके में ऑइल मिल , मौत को दावत दे रहे खड़े ट्रक :-

शहर के गुरुनानक वार्ड में स्थित गोपीनाथ आईल मिल संचालित की जा रही है लेकिन इस मिल में आ रहे हर दिन ट्रको ने वार्डवासियों की मुसीबत बढा दी हैं आलम यह हैं कि हर दिन रोड पर ट्रक खड़ा करके माल भरा जाता हैं यह रियाशी इलाका होने से यहाँ निवास करने वाले लोग ओर उनके बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है वार्डवासियों ने एसडीएम सीपी पटेल , थाना प्रभारी अरविंद जैन से गुहार लगाई हैं की इन ट्रको पर कार्यवाही कर गली मोहल्ले में ट्रको का आवागमन ओर रोकने पर पाबंदी की मांग की गई हैं यदि अधिकारी इस गम्भीर समश्या पर ध्यान नही देंगे तो यहाँ कभी भी बड़ा हादसा होने को देर नही लगेंगी

बाईट
विपिन सिंह
बिजली अधिकारी पांढुर्णा Conclusion:
डंपर का खुला पल्ला , बिजली के तार तोड़ते हुए निकला डंपर

कई लोगो की बची जान

बिजली विभाग ने ठोका ₹ 1 लाख का जुर्माना


पांढुर्णा :-

पांढुर्णा के सरकारी अस्पताल के सामने से गुजरने वाले राहगीर ओर दुकानदारो में आज उस समय अफरा दफ़री मच गई जब एक तेज रफ्तार डंपर के हाइड्रोलिक में तकनीकी खामी आने से उसका पल्ला अचानक खुल गया देखते ही देखते इस तेज रफ्तार डंपर ने बिजली के तार समेटकर बिजली का एक पोल सहित तार तोड़ दिया
जब लोगो ने हंगामा किया तब जाकर डंपर चालक ने वाहन को रोक दिया इस घटना से बिजली का करंट फैल गया सूचना मिलते ही बिजली विभाग का अमला तत्काल घटनास्थल पर पहुचकर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई यदि इस दुर्घटना में कोई चपेट में आ जाता तो सड़क से गुजरने वाले कई लोगो की जान चली जाती वही पांढुर्णा पुलिस ने डंपर को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया हैं
बिजली विभाग के अधिकारी विपिन सिंह ने डंपर मालिक पर लगभग ₹ 1 लाख जुर्माना ठोका गया हैं इस हादसे से सभी लोग सहम गए थे
इस घटना के बाद लोगो का हुजूम लग गया था वही दोनों तरफ वाहनों की जाम की स्थिति बन गई थी चालक का कहना हैं कि अचानक डंपर का पल्ला खुला यह पल्ला कैसे ऊपर उठा जिसकी जानकारी चालक को भी नही थी


रियाशी इलाके में ऑइल मिल , मौत को दावत दे रहे खड़े ट्रक :-

शहर के गुरुनानक वार्ड में स्थित गोपीनाथ आईल मिल संचालित की जा रही है लेकिन इस मिल में आ रहे हर दिन ट्रको ने वार्डवासियों की मुसीबत बढा दी हैं आलम यह हैं कि हर दिन रोड पर ट्रक खड़ा करके माल भरा जाता हैं यह रियाशी इलाका होने से यहाँ निवास करने वाले लोग ओर उनके बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है वार्डवासियों ने एसडीएम सीपी पटेल , थाना प्रभारी अरविंद जैन से गुहार लगाई हैं की इन ट्रको पर कार्यवाही कर गली मोहल्ले में ट्रको का आवागमन ओर रोकने पर पाबंदी की मांग की गई हैं यदि अधिकारी इस गम्भीर समश्या पर ध्यान नही देंगे तो यहाँ कभी भी बड़ा हादसा होने को देर नही लगेंगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.