ETV Bharat / state

MP Panchayat Election 2022 : यहां महिलाओं के हाथों में पंचायतों की बागडोर, सरपंच से लेकर पंच तक सभी महिलाएं निर्विरोध निर्वाचित

त्रिस्तरीय पंचायत निकाय में पंच पद से लेकर जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए लोग कमर कसकर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं जिले की कई पंचायतों में ग्रामीणों ने आपसी सौहार्द और एकजुटता की मिसाल कायम की है. इन ग्राम पंचायतों में सभी पंच और सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन का निर्णय लिया है. गौरतलब है सभी पंच और सरपंच पद के लिए महिलाओं का नाम ही तय किया गया है. (Here reins of panchayats are in hands of women) (From sarpanch to panch all women) (women are elected unopposed)

From sarpanch to panch all women
सरपंच से लेकर पंच तक सभी महिलाएं निर्विरोध निर्वाचित
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 11:59 AM IST

छिंदवाड़ा। गांव की सरकार में एक भी पुरुष प्रतिनिधि नहीं होगा. तामिया जनपद की ग्राम पंचायत मोहलीमाता, घानाकोड़िया, खिरेटीमाल, बिछुआ जनपद की झामटा , चौरई की लिखड़ी , परासिया की चांदामेटा कला और छिंदवाड़ा जनपद की शहपुरा ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच पद के लिए निविरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है. इन पंचायतों में महिलाओं के हाथों में रहेगी बागडोर. सरपंच से लेकर पंच तक हुई निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

तीन पंचायतों में सभी निर्विरोध : जनपद पंचायत तामिया में इस साल नई गठित दो ग्राम पंचायतों के साथ एक अन्य पंचायत में पंच और सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है.यहां भी गांव की सरकार महिलाओं के हवाले कर दी गई है. ग्राम पंचायत हिर्रीपठार का आश्रित ग्राम मोहलीमाता माल को नवीन ग्राम पंचायत बनाया गया है. यहां सरपंच इसवती कवरेती, पंच पद पर मालती बारसिया , सुष्मिता डेहरिया , नीमा मर्सकोले , सिरनिया कवरेती , किसनवती उइके , जकुमारी कवरेती , सुमेश कवरेती , शीला वरकड़े , पंचवती कवरेती और सुखबरिया परतेती ने ही एकल नामांकन जमा किया । घटलिंगा पंचायत से अलग होकर गठित घानाकोड़िया पंचायत में सरपंच के लिए रामवती , 10 वार्ड में पंच के लिए बालवती , बसंती , सुरतिया , ललिता , सुशीला , सुमन , आशा , अनीता , प्रमिला और फूलवती का निर्विरोध निर्वाचित हुई.

MP Panchayat Election 2022: त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 2 लाख 939 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, पंच पद को लेकर रूचि कम

सभी पंच पद पर महिलाएं निर्विरोध : परासिया की चांदामेटा कला ग्राम पंचायत में सरपंच सहित सभी पंच पद पर महिलाओं के निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है. यहां सरपंच पद पर संगीता रामलाल उइके ने नामांकन दाखिल किया है. इस पंचायत में चांदामेटा कला के अलावा हीरावाड़ी गांव शामिल है. अब इन पंचायतों को निर्विरोध निर्वाचन होने पर पुरस्कृत किया जाएगा. (Here reins of panchayats are in hands of women)

(From sarpanch to panch all women) (women are elected unopposed)

छिंदवाड़ा। गांव की सरकार में एक भी पुरुष प्रतिनिधि नहीं होगा. तामिया जनपद की ग्राम पंचायत मोहलीमाता, घानाकोड़िया, खिरेटीमाल, बिछुआ जनपद की झामटा , चौरई की लिखड़ी , परासिया की चांदामेटा कला और छिंदवाड़ा जनपद की शहपुरा ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच पद के लिए निविरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है. इन पंचायतों में महिलाओं के हाथों में रहेगी बागडोर. सरपंच से लेकर पंच तक हुई निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

तीन पंचायतों में सभी निर्विरोध : जनपद पंचायत तामिया में इस साल नई गठित दो ग्राम पंचायतों के साथ एक अन्य पंचायत में पंच और सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है.यहां भी गांव की सरकार महिलाओं के हवाले कर दी गई है. ग्राम पंचायत हिर्रीपठार का आश्रित ग्राम मोहलीमाता माल को नवीन ग्राम पंचायत बनाया गया है. यहां सरपंच इसवती कवरेती, पंच पद पर मालती बारसिया , सुष्मिता डेहरिया , नीमा मर्सकोले , सिरनिया कवरेती , किसनवती उइके , जकुमारी कवरेती , सुमेश कवरेती , शीला वरकड़े , पंचवती कवरेती और सुखबरिया परतेती ने ही एकल नामांकन जमा किया । घटलिंगा पंचायत से अलग होकर गठित घानाकोड़िया पंचायत में सरपंच के लिए रामवती , 10 वार्ड में पंच के लिए बालवती , बसंती , सुरतिया , ललिता , सुशीला , सुमन , आशा , अनीता , प्रमिला और फूलवती का निर्विरोध निर्वाचित हुई.

MP Panchayat Election 2022: त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 2 लाख 939 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, पंच पद को लेकर रूचि कम

सभी पंच पद पर महिलाएं निर्विरोध : परासिया की चांदामेटा कला ग्राम पंचायत में सरपंच सहित सभी पंच पद पर महिलाओं के निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है. यहां सरपंच पद पर संगीता रामलाल उइके ने नामांकन दाखिल किया है. इस पंचायत में चांदामेटा कला के अलावा हीरावाड़ी गांव शामिल है. अब इन पंचायतों को निर्विरोध निर्वाचन होने पर पुरस्कृत किया जाएगा. (Here reins of panchayats are in hands of women)

(From sarpanch to panch all women) (women are elected unopposed)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.