छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते जिले के नदी नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते नागपुर छिंदवाड़ा मुख्य मार्ग पर ग्राम रामाकोना के आगे लगने वाले गहरानाला पुल के ऊपर से बह रहा है. जहां शुक्रवार दोपहर 12 बजे से रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है. नागपुर से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाला सारा आवागमन बंद हो गया है. जिसके चलते गहरानाला पुल से लेकर तो रामाकोना सौसर तक सड़कों पर गाड़ियों का जाम लग गया है.
छिंदवाड़ा जिले के गहरानाला पुल के ऊपर से पानी जाने के बाद में पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़े ट्रैफिक को अलग-अलग स्थानों पर रोककर मार्ग को डायवर्ट किया गया है. सौंसर थाना प्रभारी रामसिया सिंह गुर्जर ने बताया कि 1 बजे से गहरानाला पुल पर से पानी जाने के चलते गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया है. छिंदवाड़ा की ओर से नागपुर जाने वाली छोटी गाड़ियों को ग्रामीण मार्ग कुड़ड़म से रास्ते से निकाला जा रहा है. वहीं बड़े ट्रैफिक को सातनुर पारडसिंगा, रामाकोना सौंसर आदि स्थानों पर रोका गया है. बारिश के दौरान गहरानाला पुल कोई पार न कर सके इसको लेकर मौके पर पुलिस की व्यवस्था भी की गई है.
गहरा नाला पुल का निर्माण कार्य विगत 5 वर्षों से जारी है बावजूद इसके अभी तक स्कूल का निर्माण नहीं हो पाया है. जरा सी बारिश होने के बाद ही इस पुल से पानी जाता है और नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग का पूरी तरीके से आवागमन बंद हो जाता है.