छिंदवाड़ा। मार्च महीने के खत्म होते-होते गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. शहर का पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया है और गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहार ले रहे हैं.
तेज धूप और गर्मी का सामना कर रहे लोग पेय पदार्थों का सहार ले रहे हैं, ताकि गर्मी से राहत मिल सके. लोगों को अभी से चिंता सताने लगी है मई और जून के महीने में क्या होगा.
मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. बता दें कि पिछले सप्ताह से लगातार तापमान में बढ़ोतरी जारी है.