छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए नगर पालिका निगम द्वारा मुहिम चलाई जा रही है. वहीं नगर निगम ने शहर में हैंड सेनिटाइजेशन पॉइंट बनाया है. हैंड सेनिटाइजेशन पॉइंट में बिना हाथ लगाए, व्यक्ति अपना हाथ साफ कर सकता है, इस मशीन में नीचे एक ब्रेक जैसा इंस्ट्रूमेंट्स लगाया गया है जिसे दबाने पर नल से अपने आप सेनिटाइजर निकलता है. नगर पालिका निगम कमिश्नर ने बताया कि अभी शहर में दो पाइंट बनाए गए हैं, ये लगभग 25 जगह और लगाए जाएंगे.
छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए लगातार जद्दोजहद जारी है. हालांकि अब कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 5 है, जिसमें से दो ठीक हो चुके हैं दो का इलाज जारी है और एक की मृत्यु हो चुकी है.
छिंदवाड़ा जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कई मुहिम चलाई जा रही है, लोगों को जागृत किया जा रहा है तो कई सेनिटाइजर से छिड़काव किया जा रहा है. वहीं कई सेनिटाइजर टनल भी लगाए गए थे पर उन्हें आदेश आने के बाद हटा दिया गया था. अब नगर पालिका निगम द्वारा बिना हाथ लगाए सेनिटाइजर का उपयोग आम जनता कर पाए को लेकर एक सेनिटाइजेशन पॉइंट बनाया गया है.
इसमें व्यक्ति बिना हाथ लगाए अपने हाथ धो सकता है. यहां पाइंट सत्कार तिराहा पर लगाया गया है. कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि शहर में लगभग 25 जगह पर इस प्रकार के हैंड सेनिटाइजर पॉइंट बनाए जाएंगे जहां पर लोग अब बिना हाथ लगाए अपने हाथ धो सकें और संक्रमण का खतरा कम हो सके.