छिंदवाड़ा। पांढुर्णा के राजीव गांधी मार्केट में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर खराब फूलों की माला एक महीने से ज्यादा समय से चढ़ी हुई है, जिसे हटाने पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे है, जिससे देश के प्रधानमंत्री रह चुके राजीव गांधी की प्रतिमा पर खराब फूलों की माला दिखाई देने से मजाक बनता जा रहा हैं.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा भले ही शहर के मुख्य चौराहों पर लगाकर हर साल उनकी पुण्यतिथि और जयंती मनाई जाती हो लेकिन, उनकी प्रतिमाओं की देखरेख कैसी होती हैं इसका जीता जागता उदाहरण छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में देखने को मिल रहा है.
शहर के मार्केट में स्थापित स्वर्गीय राजीव गांधी की 21 मई को सभी मौजूद लोगों ने पुण्यतिथि बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाकर उनके गले में फूलों की माला पहनाई गई, जो अब सूखकर खराब हो चुकी है और अब बारिश में माला के फूल सड़ चुके हैं, लेकिन इसे उतारने की सुध किसी को नहीं है.
प्रतिमा की वजह से बना राजीव गांधी मार्केट
पांढुर्णा के राजीव गांधी मार्केट का नाम इन दुकानदारों की पहल पर कई साल पहले रखा गया था और उनके द्वारा ही प्रतिमा स्थापित कराई गई थी, इस प्रतिमा पर जनप्रतिनिधि और इस मार्केट के दुकानदार प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि और जयंती मनाते हैं, लेकिन बाद में प्रतिमा पर चढ़ाई गए सूखे और सड़ चुके फूरों के हार को निकालने का किसी भी जनप्रतिनिधि, दुकानदार या नगर पालिका के पास समय नही हैं.
इस मार्केट के दुकानदार और कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा इसी मार्केट में बना रहता हैं फिर भी इतनी लापरवाही बरतना एक बड़ा सवाल बनकर रहकर गया है. यही नहीं शहर के मुख्य चौराहों पर अन्य महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जिनकी देखरेख पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, इन प्रतिमाओं पर भी खराब फूलों के हार लटके हुए हैं.