छिन्दवाड़ा। लॉकडाउन के दौरान किराना सामान की होम डिलीवरी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है, जहां जिले में दो लोग संदिग्ध हालात में लग्जरी कार में मिले, जिनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
इस मामले पर टीआई विनोद कुशवाह ने बताया कि देर रात कार लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बैरियर से निकल रही थी. जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह सोनपुर की तरफ भागा. हालांकि कार खाई में जाकर गिरी, जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं कार में सवार महिला घायल हो गई.
दरअसल अनाज व्यापारी संजय जैन और एक महिला कार में सवार थे. पुलिस से बचने के लिए संजय जैन ने कार की गति बढ़ाई,जिसके चलते कार खाई में गिरी, जिससे महिला को चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि कार में शराब की बोतलें भी मिलीं.
आरोपी संजय जैन की किराना की दुकान नहीं है फिर भी उसने फर्जी तरीके से किराने की होम डिलीवरी करने का एसडीएम कार्यालय से पास बनवाया. इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.