ETV Bharat / state

पूर्व सीएम कमलनाथ ने BJP सरकार पर बोला हमला, कहा- 15 साल से झूठ बोल रहे सीएम शिवराज - छिंदवाड़ा हनुमान मंदिर

पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए. जहां पर उन्होंने पूजा- अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के साथ ही कोरोना वायरस मुक्त के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके साथ ही उन्होंने सीएम शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला है.

KAMALNATH
पूर्व सीएम कमलनाथ
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 10:39 PM IST

छिंदवाड़ा। खुद के द्वारा स्थापित कराए गए प्रदेश के सबसे ऊंचे हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की, साथ ही प्रदेश को कोरोना वायरस मुक्त करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है.

पूर्व सीएम कमलनाथ
पूजा- अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'प्रदेश में शिवराज सरकार कोरोना वायरस से निपटन के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं कर रही हैं'. वहीं मध्यप्रदेश में युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि, 'पिछले 15 सालों से सीएम शिवराज सिंह लगातार झूठ बोलकर राजनीति करते आ रहे थे. उन्हें लगा था कि, वो अब सुधर जाएंगे, लेकिन वो फिर से चुनाव के चलते जनता के सामने झूठ बोल रहे हैं'.

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 55,695 हो गई है, तो वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1263 हो गया है. अब तक प्रदेश में 42,247 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,185 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

छिंदवाड़ा। खुद के द्वारा स्थापित कराए गए प्रदेश के सबसे ऊंचे हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की, साथ ही प्रदेश को कोरोना वायरस मुक्त करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है.

पूर्व सीएम कमलनाथ
पूजा- अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'प्रदेश में शिवराज सरकार कोरोना वायरस से निपटन के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं कर रही हैं'. वहीं मध्यप्रदेश में युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि, 'पिछले 15 सालों से सीएम शिवराज सिंह लगातार झूठ बोलकर राजनीति करते आ रहे थे. उन्हें लगा था कि, वो अब सुधर जाएंगे, लेकिन वो फिर से चुनाव के चलते जनता के सामने झूठ बोल रहे हैं'.

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 55,695 हो गई है, तो वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1263 हो गया है. अब तक प्रदेश में 42,247 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,185 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.