छिंदवाड़ा। खुद के द्वारा स्थापित कराए गए प्रदेश के सबसे ऊंचे हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की, साथ ही प्रदेश को कोरोना वायरस मुक्त करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है.
पूजा- अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'प्रदेश में शिवराज सरकार कोरोना वायरस से निपटन के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं कर रही हैं'. वहीं मध्यप्रदेश में युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि, 'पिछले 15 सालों से सीएम शिवराज सिंह लगातार झूठ बोलकर राजनीति करते आ रहे थे. उन्हें लगा था कि, वो अब सुधर जाएंगे, लेकिन वो फिर से चुनाव के चलते जनता के सामने झूठ बोल रहे हैं'.गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 55,695 हो गई है, तो वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1263 हो गया है. अब तक प्रदेश में 42,247 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,185 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.