छिंदवाड़ा। विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ 3 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं. जिस पर बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा कि, दोनों नेता रेड जोन से ग्रीन जोन छिंदवाड़ा में आ रहे हैं, तो उन्हें पहले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन होना चाहिए.
बीजेपी के जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि, दोनों नेताओं का यहां स्वागत है, लेकिन वे जहां से आ रहे हैं वह इलाका हॉटस्पॉट है. इसलिए पहले उन्हें छिंदवाड़ा में होम क्वारंटाइन होना चाहिए, उसके बाद जनता की सेवा में निकलें.
जनता अपने नेता का करती है अनुसरण
विवेक साहू ने कहा कि, जब जिले में कहीं से भी कोई मजदूर आ रहा है या फिर छात्रों को लाया जा रहा है, तो उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में अगर हमारे जनप्रतिनिधि आकर नियमों का उल्लंघन करेंगे, तो जनता भी सड़कों पर आ सकती है, क्योंकि जनता अपने जनप्रतिनिधियों का अनुसरण करती है. जब उनके नेता ही नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो जनता अपने साथ भेदभाव समझकर खुद भी घरों से बाहर निकल सकती है, जिसके चलते जिले में महामारी फैलने का डर है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि, 95 दिनों के बाद दोनों नेताओं को छिंदवाड़ा की याद आई, उन्होंने कहा, जनप्रतिनिधि होने के नाते यहां आकर जनता के बीच जाना और अधिकारियों से संवाद करना उनका अधिकार है, इसका विरोध नहीं है, लेकिन वे पहले नियमों का पालन करें और महामारी से खुद सुरक्षित रहने का उपाय करें, तब जनता को इस महामारी से बचने की सलाह दे सकते हैं.