छिंदवाड़ा। लॉकडाउन 4 शुरु होने वाला है, इसके पहले मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के पास बसे पांढुर्णा के बनगांव चेक पोस्ट से 24 घंटे में 300 वाहन गुजरे, जिसमें महाराष्ट्र से आने वाले मजदूर बैठे हुए थे. इन वाहनों में लगभग 30 से 50 की संख्या में मजदूर बैठे हैं, जो ट्रकों में सवार होकर अपनी मंजिल तक पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, बनगांव चेक पोस्ट पर मजदूरों की रवानगी का नजारा 4 मई से बढ़ गया है.
आलम ये है कि मजदूर ट्रकों में सवार होकर निकल रहे हैं, लेकिन उससे ज्यादा पैदल चलने वाले मजदूरों की हालत दयनीय बनी हुई है. चेक पोस्ट में तैनात अधिकारियों के मुताबिक हर दिन 2000 से अधिक मजदूर पैदल रवाना हो रहे हैं.
वन विभाग, पुलिस, पटवारी, स्वस्थ विभाग की निगरानी
बनगांव चेक पोस्ट पर पांढुर्णा पुलिस बड़ी अहम भूमिका निभा रही है. इस चेक पोस्ट पर पांढुर्णा पुलिस अधिकारी-आरक्षक, वन विभाग, पटवारी, स्वास्थ विभाग की टीम, कोटवार सहित एसएएफ के जवान भी मौजूद हैं. साथ ही लगातार ट्रक में सवार मजदूरों की जांच पड़ताल की जा रही है. बनगांव में महाराष्ट्र से मजदूरों का काफिला बढ़ने से पांढुर्णा पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हर दिन पैदल रवाना हो रहे मजदूरों की हालत देख पांढुर्णा टीआई भूपेंद्र गुलबाके बनगांव चेक पोस्ट पहुंचे.
चेक पोस्ट पर पैदल आ रहे मजदूरों को धूप से बचने के लिए एक टेंट लगाया गया है. यही नहीं ग्राम पंचायत की ओर से पानी का टैंकर बुलाया गया, साथ ही मसाला चावल पकाकर सब मजदूरों को खिलाया गया, इस दौरान चेक पोस्ट प्रभारी डीके डेहरिया आरक्षक जसवंत सिंह, सुरेंद्र सिंह, वन विभाग, स्वास्थ विभाग, कोटवार, पटवारी सहित सरपंच मौजद रहे.