छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. दो नदियों के किनारे निवास करने वाले लोगों को नगर पालिका प्रशासन ने अलर्ट जारी कर उन्हें 24 घण्टे सर्तक रहने की हिदायद दी है.
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में लगातार जारी बारिश से उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जो नदी किनारे निवास कर रहे हैं. नगर पालिका द्वारा ऐसे 315 कच्चे मकानों को चिन्हित किया गया है जिन पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नगर पालिका प्रशासन ने इन मकान मालिकों को नोटिस देकर पूरे वार्ड में मुनादी की है. साथ ही बाढ़ को देखते हुए तत्काल मकान खाली कर राहत शिविर में जाने की बात कही जा रही है. सभी मकान मालिकों को 24 घण्टे बाढ़ से सतर्क रहने को कहा गया है. हालांकि नगर पालिका का आपदा अमला तैयार है. साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को समझाइश देने वार्ड पार्षद भी में वार्डों में निकल पड़े हैं.
सीएमओ राजकुमार इवनाती के मुताबिक बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए 4 सरकारी भवन को राहत शिविर बनाया गया है. साथ ही आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए नगर पालिका ने पुख्ता इतंजाम किए गए हैं.
9 वार्डो में सबसे ज्यादा बाढ़ का खतरा
पांंढुर्ना की दो नदियों में आई बाढ़ के कारण 9 वार्ड के लोग प्रभावित हो रहे हैं. जहां लोग नदी किनारे कच्चे मकान बनाकर झोपड़ियों में रह रहे हैं. नगर पालिका के रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा बाढ़ का खतरा संत रविवास वार्ड, वसई वार्ड, महावीर वार्ड, पंढरी वार्ड, राधकृष्ण वार्ड, जाटबा वार्ड, भवानी वार्ड, अम्बा वार्ड और आंबेडकर वार्ड में बना हुआ है.