छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कई जगहों पर रोड के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही हैं. ये लाइन अक्सर हादसे का कारण बनती हैं. कई बार इस बारे में मांग उठ चुकी है कि हाईटेंशन लाइन को रोड के ऊपर से हटाया जाना चाहिए लेकिन अब तक इस बारे में गंभीरता से विचार नहीं किया गया. ऐसा ही हादसा छिंदवाड़ा जिले में फिर हो गया.
छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार कार का कहर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल
ट्रक में आग लगी, ग्रामीणों ने बुझाई : तामिया के पास जेसीबी लेकर जा रहा एक ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और उसमें आग लग गई. इस घटना के बाद ट्रक का चालक बुरी तरह झुलस गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों ने ट्रक में लगी आग को बुझा दिया. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे हैं.