छिंदवाड़ा। जब देशभर में किसानों के आह्वन पर लोग भारत बंद का समर्थन कर रहे थे, तब भी छिंदवाड़ा में कुछ किसान थोक सब्जी मंडी में उपनी उपज लेकर आ रहे थे. जब उनसे पूछा गया तो जवाब में सुनने को मिला की उन्हें इस बारे में मालूम ही नहीं था. वहीं जिले भर मे इस दौरान हमाल संगठन किसानों और व्यापारियों से दुकान बंद करने की अपील करता नजर आया.
किसानों को नहीं थी जानकारी
थोक सब्जी मंडी में किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे थे. वहां की दुकानें भी खुली हुई नजर आई. जब किसानों से भारत बंद के बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि किसान कानूनों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनको इन कानूनों के बारे में भी जानकारी नहीं है.
हमालों ने किया भारत बंद का समर्थन
थोक सब्जी मंडी में हमाल संगठन किसान आंदोलन के समर्थन में उतरा. संगठन के सदस्य गेट पर जमा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही कुछ सदस्य दुकानों में घूम कर दुकानदारों को दुकानें बंद करने की अपील करते नजर आए.
पढ़ें- भारत बंद के दौरान एक दुकान में तोड़फोड़, 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
थोक सब्जी मंडी में खुली रही दुकानें
थोक सब्जी मंडी व्यापारियों ने कृषि कानून के समर्थन में भारत बंद का समर्थन नहीं करते हुए, अपनी दुकानें खोले नजर आए. हालांकि मंडी सब्जी नहीं बिकने के कारण किसानों को परेशानियां का सामना करना पड़ा.