ETV Bharat / state

सावधान! कहीं त्योहार का स्वाद फीका न कर दें नकली मिठाईयां , दीपावली के करीब बढ़ गया मिलावट का धंधा

फेस्टिव सीजन में रहे सावधान ! नकली मिठाईयां और खोवा कहीं आपके त्योहार का स्वाद ना बिगाड़ दें. पिछले साल केवल छिंदवाड़ा में 6 लोगों के खिलाफ हुई थी FIR, 1296 मामलों में 22 लाख 94 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया.

Fake sweets can ruin festival
नकली मिठाईयां कहीं कर ना दें त्योहार का स्वाद फीका
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 8:14 PM IST

छिंदवाड़ा। त्योहारों का सीजन है. कोरोना के बावजूद बाजार में रौनक है. हालांकि दीवाली में अभी कुछ दिन बाकी है, लेकिन मार्केट फेस्टिव सीजन की रौशनी से जगमगा रहा है. पर्व-त्योहारों के इस मौके में हमें और भी सावधान रहने की जरूरत होती है, क्योंकि दीपावली में मिठाई की बढ़ती डिमांड के साथ-साथ मिलावट खोरी का धंधा जमकर बढ़ जाता है. बाजार में नकली खोया और मिठाईयों की भरमार हो जाती है. जो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.

त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट

त्योहार के मौके पर नकली मावा और मिठाईयां बाजार में धड़ल्ले से बिकती हैं. अगर बीते साल की ही बात करें तो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मिलावटी खोवा और मिठाइयों को लेकर फूड विभाग की ओर से छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी थी. वहीं मिलावट के 1296 केस दर्ज हुए, जिसमें 22 लाख 94 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया.

आपके घर हर रोज पहुंच रहा 'सफेद जहर'! ईटीवी भारत पर देखें केमिकल से कैसे तैयार होता है सिंथेटिक दूध

जमकर होता है मिलावट का खेल

रौशनी का पर्व दीपावली आने में कुछ ही समय बाकी है. दीवाली में मिठाई गिफ्ट करने का चलन पुराना है. जाहिर है इस दौरान मार्केट में खोया, मिठाई की डिमांड काफी बढ़ जाती है. इस मांग के साथ ही मिलावटी खोवा और नकली मिठाइयों का खेल जमकर चलता है. लगातार बाजारों में मिलावट को लेकर कार्रवाई होती है, फिर भी बाजार में मिलावट का खेल चुका चलते रहता है.

पिछले साल मिलावट के इस खेल को लेकर लगभग 1296 मामले दर्ज किए गए थे. छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी टीम गठित की जायेगी और इलाके में पूरी मुस्तैदी के साथ मिलावट खोरी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

22 लाख 94 हजार का जुर्माना, छह के खिलाफ FIR
छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ. चौरसिया ने जानकारी दी कि पिछले साल लगभग 1296 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें 22 लाख 94 हजार का जुर्माना वसूला गया था. उन्होंने बताया कि मिलावट के इस धंधे को रोकने के लिए लगातार टीम गठित कर नमूने कलेक्ट कर कार्रवाई की जाती रहती है.

छिंदवाड़ा। त्योहारों का सीजन है. कोरोना के बावजूद बाजार में रौनक है. हालांकि दीवाली में अभी कुछ दिन बाकी है, लेकिन मार्केट फेस्टिव सीजन की रौशनी से जगमगा रहा है. पर्व-त्योहारों के इस मौके में हमें और भी सावधान रहने की जरूरत होती है, क्योंकि दीपावली में मिठाई की बढ़ती डिमांड के साथ-साथ मिलावट खोरी का धंधा जमकर बढ़ जाता है. बाजार में नकली खोया और मिठाईयों की भरमार हो जाती है. जो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.

त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट

त्योहार के मौके पर नकली मावा और मिठाईयां बाजार में धड़ल्ले से बिकती हैं. अगर बीते साल की ही बात करें तो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मिलावटी खोवा और मिठाइयों को लेकर फूड विभाग की ओर से छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी थी. वहीं मिलावट के 1296 केस दर्ज हुए, जिसमें 22 लाख 94 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया.

आपके घर हर रोज पहुंच रहा 'सफेद जहर'! ईटीवी भारत पर देखें केमिकल से कैसे तैयार होता है सिंथेटिक दूध

जमकर होता है मिलावट का खेल

रौशनी का पर्व दीपावली आने में कुछ ही समय बाकी है. दीवाली में मिठाई गिफ्ट करने का चलन पुराना है. जाहिर है इस दौरान मार्केट में खोया, मिठाई की डिमांड काफी बढ़ जाती है. इस मांग के साथ ही मिलावटी खोवा और नकली मिठाइयों का खेल जमकर चलता है. लगातार बाजारों में मिलावट को लेकर कार्रवाई होती है, फिर भी बाजार में मिलावट का खेल चुका चलते रहता है.

पिछले साल मिलावट के इस खेल को लेकर लगभग 1296 मामले दर्ज किए गए थे. छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी टीम गठित की जायेगी और इलाके में पूरी मुस्तैदी के साथ मिलावट खोरी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

22 लाख 94 हजार का जुर्माना, छह के खिलाफ FIR
छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ. चौरसिया ने जानकारी दी कि पिछले साल लगभग 1296 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें 22 लाख 94 हजार का जुर्माना वसूला गया था. उन्होंने बताया कि मिलावट के इस धंधे को रोकने के लिए लगातार टीम गठित कर नमूने कलेक्ट कर कार्रवाई की जाती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.