छिंदवाड़ा। शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद अब अतिक्रमण का जाल फैल रहा है, जो कही न कहीं लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. ऐसे में लगातार फैल रहे अतिक्रमण के खिलाफ अब नगर पालिका ने कमर कस ली है. इसी क्रम में शनिवार को नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे लगी 12 दुकानों को हटाया.
त्योहारों का सीजन शुरू होते ही छोटे फुटकर व्यापारी और बाहर से आए लोग सड़कों पर रोजी-रोटी कमाने के लिए दुकान लगा रहे हैं, वहीं प्रशासन यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटा रहा है. शनिवार को शहर के परासिया रोड पर सड़क किनारे बनीं दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई.
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन खोलने के बाद से रोजमर्रा का जीवन सामान्य हो रहा है वही छोटे व्यवसाय करने वाले व्यक्ति सड़क किनारे धीरे-धीरे अपना व्यवसाय फिर से की शुरू कर रहे हैं ऐसे ही शहर में अतिक्रमण भी बढ़ रहा है, जो कहीं न कही परेशानी का कारण बन रहा है.