छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रट पहुंच कर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा. शिक्षक संघ की मांग है कि 20 साल की नौकरी या 50 साल की उम्र में अनिवार्य रिटायरमेंट वाले आदेश को निरस्त कर दिया जाए, साथ ही मांग की गई है कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक काम न करवाएं जाए.
शिक्षकों की दूसरी मांग थी की शिक्षक राष्ट्रीय हित, शिक्षा हित ,छात्र हित और शिक्षक हित के कार्य करने वाले संगठनों को शैक्षणिक गुणवत्ता और शिक्षकों की कटुता का सदैव पक्षधर रहा है, लेकिन आयुक्त लोक शिक्षण संचालन ने हड़बड़ी में एक पक्षीय कार्रवाई करते है.
संघ का कहना है कि शिक्षक बीएलओ जैसे दूसरे कामों में ही लगा रहता है, जिसकी वजह से स्कूलों में पढ़ाने का समय भी नहीं मिल पाता है और इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है.