छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में कहने को तो शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ठेकेदार ने डोलनाला जलाशय का 80 फीसदी काम पूरा कर लिया है, लेकिन किसानों को जमीन का आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है, जिसके चलते शुक्रवार को किसानों ने पांढुर्णा जलसंसाधन कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने 3 दिन के अंदर मुआवजा नहीं दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों के मुताबिक पांढुर्णा के कुकड़ीखापा में डोलनाला जलाशय स्वीकृत हुआ था. काम लगभग पूरा हो गया, लेकिन जिन किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में आई, ऐसे 47 किसान 23 महीने से मुआवजे के लिए परेशान हो रहे हैं.
किसानों ने किया जलसंसाधन कार्यालय का घेराव, मुआवजे की कर रहे मांग - पांढुर्णा जलसंसाधन कार्यालय
छिंदवाड़ा जिले कुकड़ीखापा में डोलनाला जलाशय के डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन के मुआवजे के लिए किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों ने पांढुर्णा जलसंसाधन कार्यालय का घेराव कर जल्द मुआवजा देने की मांग की है.
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में कहने को तो शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ठेकेदार ने डोलनाला जलाशय का 80 फीसदी काम पूरा कर लिया है, लेकिन किसानों को जमीन का आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है, जिसके चलते शुक्रवार को किसानों ने पांढुर्णा जलसंसाधन कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने 3 दिन के अंदर मुआवजा नहीं दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों के मुताबिक पांढुर्णा के कुकड़ीखापा में डोलनाला जलाशय स्वीकृत हुआ था. काम लगभग पूरा हो गया, लेकिन जिन किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में आई, ऐसे 47 किसान 23 महीने से मुआवजे के लिए परेशान हो रहे हैं.