ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में पुलिस विभाग की लापरवाही, चिकने टायर पर दौड़ रहा डायल 100 वाहन - 100 दबाओ पुलिस बुलाओ

पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा उपस्थित रहते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा ही अब दाव पर लगी है, जहां पांढुर्णा के डायल 100 वाहन के टायर चिकने हो गए हैं. भोपाल पुलिस कार्यालय से टायर मंगवाए गए हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.

dial 100 vehicle running on smooth tires
चिकने टायर पर दौड़ रहा डायल 100 वाहन
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:46 PM IST

छिंदवाड़ा। सुरक्षा के अभाव में अब पुलिसकर्मी भी आ गए हैं, जहां पांढुर्णा नगर पालिका के डायल 100 के वाहन का टायर चिकना हो गया है, फिर भी यह वाहन पीड़ितों की मदद के लिए सड़कों पर दौड़ रहा है. इस लापरवाही के बाद भी अभी तक भोपाल पुलिस कार्यालय से नए टायर नहीं भेजे गए हैं, जिसकी वजह से पुलिस पुराने टायर पर ही वाहन दौड़ाने को मजबूर है.

आपातकालीन समय में लोगों को तत्काल पुलिस सुविधा मिले, इस उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने '100 दबाओ पुलिस बुलाओ' की सुविधा शुरू की है, जिसका फायदा भी पीड़ित और जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है, लेकिन इन डायल 100 वाहनों के रख-रखाव को लेकर कोई गंभीर नहीं दिख रहा है, इसलिए यह वाहन अब बिना संसाधनों के सड़कों पर दौड़ रहे हैं.

कुछ ऐसा ही एक मामला पांढुर्णा के डायल 100 वाहन का सामने आया है. इस वाहन के टायर पूरी तरह से चिकने हो गए हैं. पिछले एक साल से नए टायर को तरस रहा है, जिसकी जानकारी भी भेजी जा चुकी है, लेकिन भोपाल कार्यालय से अब तक नए टायर नहीं आए हैं. इससे वाहन में सवार पुलिस टीम कभी-कभी परेशानी में आ सकते हैं.

छिंदवाड़ा। सुरक्षा के अभाव में अब पुलिसकर्मी भी आ गए हैं, जहां पांढुर्णा नगर पालिका के डायल 100 के वाहन का टायर चिकना हो गया है, फिर भी यह वाहन पीड़ितों की मदद के लिए सड़कों पर दौड़ रहा है. इस लापरवाही के बाद भी अभी तक भोपाल पुलिस कार्यालय से नए टायर नहीं भेजे गए हैं, जिसकी वजह से पुलिस पुराने टायर पर ही वाहन दौड़ाने को मजबूर है.

आपातकालीन समय में लोगों को तत्काल पुलिस सुविधा मिले, इस उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने '100 दबाओ पुलिस बुलाओ' की सुविधा शुरू की है, जिसका फायदा भी पीड़ित और जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है, लेकिन इन डायल 100 वाहनों के रख-रखाव को लेकर कोई गंभीर नहीं दिख रहा है, इसलिए यह वाहन अब बिना संसाधनों के सड़कों पर दौड़ रहे हैं.

कुछ ऐसा ही एक मामला पांढुर्णा के डायल 100 वाहन का सामने आया है. इस वाहन के टायर पूरी तरह से चिकने हो गए हैं. पिछले एक साल से नए टायर को तरस रहा है, जिसकी जानकारी भी भेजी जा चुकी है, लेकिन भोपाल कार्यालय से अब तक नए टायर नहीं आए हैं. इससे वाहन में सवार पुलिस टीम कभी-कभी परेशानी में आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.