ETV Bharat / state

Dev Uthani Ekadashi 2022: तुलसी विवाह के दिन इन फलों और सब्जियों की होती है पूजा, जानिए सभी गुणों के साथ क्या है विशेष महत्व - तुलसी विवाह के दिन फलों और सब्जियों की पूजा

देवउठनी एकादशी के मौके पर हर घर में तुलसी जी के पौधे के सामने बेर, भाजी, आंवला, उठो देव, सांवला लिखा होता है. आखिर क्यों देवउठनी एकादशी के दिन इन फल और सब्जियों की होती है पूजा जानिए विशेष महत्व. (dev uthani ekadashi 2022 puja time)(dev uthani ekadashi 2022 date)(dev uthani ekadashi 2022 drik panchang)(Dev Uthani Ekadashi) (dev uthani ekadashi 2022)(dev uthani ekadashi prasad fruits and vegetables)(dev uthani ekadashi 2022 katha aarti) (dev uthani ekadashi puja vidhi)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 12:13 PM IST

छिंदवाड़ा। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि देवउठनी एकादशी के रूप में मनाई जाएगी इसे देव प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागकर फिर से सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं, इस दिन से चतुर्मास की समाप्ति होती है और सभी शुभ मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, इसके बाद कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भगवान विष्णु चार महाकाल शयन काल पूरा करने के बाद जागते हैं. (dev uthani ekadashi 2022 puja time)(dev uthani ekadashi 2022 date)

देवउठनी एकादशी पर इनकी होती है पूजा: देवउठनी एकादशी पर पूजन में चने की भाजी आंवला गन्ना बेर भटा सिंघाड़ा आदि मौसमी एवं नव फलों का उपयोग किया जाता है, इस दिन से इन फलों का सेवन भी प्रारंभ कर दिया जाता है. आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार गन्ना, चने की भाजी, आंवला, बेर, बैगन, सिंघाड़ा, आदि का औषधीय महत्व भी है यह सभी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माने जाते हैं इन्हें जो सही मात्रा में उपयोग करता है उसे डॉक्टरों के पास जाने की जरूरत नहीं होती. (dev uthani ekadashi prasad fruits and vegetables)

Tulsi Vivah Shubh Muhurt क्यों है खास तुलसी विवाह, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के साथ अनुष्ठान का तरीका

आंवला: विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्त्रोत है, इसे सुपर फ्रूट भी कहते हैं. माना जाता है कि 100 ग्राम आंवले में 20 संतरों जितना विटामिन सी होता है, आंवले में मौजूद विटामिन ए आंखों की रोशनी को बढ़ाने में सहायक होता है.(dev uthani ekadashi 2022 drik panchang)

बैगन: पोषक तत्वों का खजाना है। इसमें मौजूद पोटेशियम और मैग्नेशियम शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने नहीं देते. इसके फाइबर्स वजन घटाने में सहायक होते हैं, यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. (Dev Uthani Ekadashi) (dev uthani ekadashi 2022)

Dev Uthani Ekadashi 2022: क्यों रहता है देव उठनी एकादशी का इंतजार, शादियों से क्या है कनेक्शन, जानें कहानी पूजा का मुहूर्त

बेर: बेर में पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नेशियम, आयरन और जिंक होता है जो स्वास्थ्य के लिए हितकर होते है, यह एनीमिया में लाभकारी है. इसमें मौजूद कैल्शियम और फास्फोरस बोन के डेवलपमेंट और मजबूती में सहायक होते हैं.(dev uthani ekadashi 2022 date)

सिंघाड़ा: सिंघाड़ा शरीर को शक्ति देता है, यह खून की कमी को दूर करता है. गर्भवती महिलाओं के लिए इसका सेवन फायदेमंद होता है, इसमें विटामिन सी, प्रोटीन, मेगनीज, पोटेशियम, सोडियम, आयोडीन भरपूर मात्रा में होते हैं. (dev uthani ekadashi puja vidhi)

चने की भाजी: इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइवर, कैल्शियम, आयरन, विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो कब्ज, डायबिटीज, पीलिया आदि रोगों में बहुत फायदेमंद हैं. चने की भाजी शरीर में प्रोटीन की आपूर्ति करती है. (dev uthani ekadashi 2022 katha aarti)

गन्ना: गन्ने का रस इम्यूनिटी बढ़ाता है, साथ ही वायरल इन्फेक्शन से बचाता है. ये वजन घटाने में भी सहायक है, इसके जूस में फाइबर्स की मात्रा ज्यादा होती है, जो पेट को अधिक समय तक भरा हुआ रखता है. यह लिवर को मजबूत बनाता है.

छिंदवाड़ा। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि देवउठनी एकादशी के रूप में मनाई जाएगी इसे देव प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागकर फिर से सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं, इस दिन से चतुर्मास की समाप्ति होती है और सभी शुभ मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, इसके बाद कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भगवान विष्णु चार महाकाल शयन काल पूरा करने के बाद जागते हैं. (dev uthani ekadashi 2022 puja time)(dev uthani ekadashi 2022 date)

देवउठनी एकादशी पर इनकी होती है पूजा: देवउठनी एकादशी पर पूजन में चने की भाजी आंवला गन्ना बेर भटा सिंघाड़ा आदि मौसमी एवं नव फलों का उपयोग किया जाता है, इस दिन से इन फलों का सेवन भी प्रारंभ कर दिया जाता है. आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार गन्ना, चने की भाजी, आंवला, बेर, बैगन, सिंघाड़ा, आदि का औषधीय महत्व भी है यह सभी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माने जाते हैं इन्हें जो सही मात्रा में उपयोग करता है उसे डॉक्टरों के पास जाने की जरूरत नहीं होती. (dev uthani ekadashi prasad fruits and vegetables)

Tulsi Vivah Shubh Muhurt क्यों है खास तुलसी विवाह, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के साथ अनुष्ठान का तरीका

आंवला: विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्त्रोत है, इसे सुपर फ्रूट भी कहते हैं. माना जाता है कि 100 ग्राम आंवले में 20 संतरों जितना विटामिन सी होता है, आंवले में मौजूद विटामिन ए आंखों की रोशनी को बढ़ाने में सहायक होता है.(dev uthani ekadashi 2022 drik panchang)

बैगन: पोषक तत्वों का खजाना है। इसमें मौजूद पोटेशियम और मैग्नेशियम शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने नहीं देते. इसके फाइबर्स वजन घटाने में सहायक होते हैं, यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. (Dev Uthani Ekadashi) (dev uthani ekadashi 2022)

Dev Uthani Ekadashi 2022: क्यों रहता है देव उठनी एकादशी का इंतजार, शादियों से क्या है कनेक्शन, जानें कहानी पूजा का मुहूर्त

बेर: बेर में पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नेशियम, आयरन और जिंक होता है जो स्वास्थ्य के लिए हितकर होते है, यह एनीमिया में लाभकारी है. इसमें मौजूद कैल्शियम और फास्फोरस बोन के डेवलपमेंट और मजबूती में सहायक होते हैं.(dev uthani ekadashi 2022 date)

सिंघाड़ा: सिंघाड़ा शरीर को शक्ति देता है, यह खून की कमी को दूर करता है. गर्भवती महिलाओं के लिए इसका सेवन फायदेमंद होता है, इसमें विटामिन सी, प्रोटीन, मेगनीज, पोटेशियम, सोडियम, आयोडीन भरपूर मात्रा में होते हैं. (dev uthani ekadashi puja vidhi)

चने की भाजी: इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइवर, कैल्शियम, आयरन, विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो कब्ज, डायबिटीज, पीलिया आदि रोगों में बहुत फायदेमंद हैं. चने की भाजी शरीर में प्रोटीन की आपूर्ति करती है. (dev uthani ekadashi 2022 katha aarti)

गन्ना: गन्ने का रस इम्यूनिटी बढ़ाता है, साथ ही वायरल इन्फेक्शन से बचाता है. ये वजन घटाने में भी सहायक है, इसके जूस में फाइबर्स की मात्रा ज्यादा होती है, जो पेट को अधिक समय तक भरा हुआ रखता है. यह लिवर को मजबूत बनाता है.

Last Updated : Nov 4, 2022, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.