छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां अब एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में अब तक कुल 10 कोरोनावायरस के मरीज हो चुके हैं. जिसमें से एक की मौत हो चुकी है तो वहीं 4 स्वस्थ होकर अपने घर लौटें हैं. फिलहाल जिले में 5 एक्टिव केस हैं. इन मरीजों में दिल्ली सीबीआई का आरक्षक भी शामिल हो जो बीते दिनों छिंदवाड़ा अपने घर लौटा है.
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा के दमुआ के नंदन मोहल्ला के रहने वाले एक व्यक्ति 27 मई को दिल्ली से चलकर 28 मई को अपनी कार से घर आए थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने अपनी जांच जिला अस्पताल में कराई थी, जिसके बाद रविवार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति दिल्ली सीबीआई में आरक्षक के पद पर पदस्त हैं.