छिंदवाड़ा। जिले के सबसे बड़े डैम माचागोरा में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, तो लोगों की अभी भी तलाश की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात 2 लोगों के शव डैम से निकाल लिए. दो लोगों की तालाश जारी है.
दरअसल माचागोरा डैम बनने के बाद बारह बरियारी गांव को पुनर्वास के तहत एक पहाड़ी पर बसाया गया है. गांव तक आने- जाने के लिए डैम के बैक वाटर के ऊपर से ही सड़क बनाई गई है. जहां सड़क पर जा रही कार अनियंत्रित होकर डैम में गिर गई, जिसके चलते कार में सवार चार लोग डैम में डूब गए.
कार सवार चार लोगों में एक सरपंच का बेटा और तीन उसके रिश्तेदार थे. हादसे के बाद गांव में तनाव का माहौल है. जिसके चलते ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. देर रात तक जवानों ने रेस्क्यू कर दो शव बरामद कर लिए. जबकि दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है.
गांव में तनाव बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक ने गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी है. हादसे को लेकर प्रशासन का कहना है कि, सरकार की तरफ से मिलने वाली मुआवजा राशि कल पीड़ित के परिजनों को दे दी जाएगी.