छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कहने पर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है. लेकिन खुद कमलनाथ के जिले में कांग्रेस भीड़ जुटाने में फेल हो गई, इस दौरान लगभग दो दर्जन लोग ही प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे. प्रदेश में कांग्रेस विरोध करने के मामले में अक्सर फेल होती नजर आती रही है. और खुद पूर्व सीएम के गृह जिले में यही हालात हैं. कांग्रेस की इस प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंस कहीं से कहीं तक नजर नहीं आया.
छिंदवाड़ा में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश भर में आंदोलन और प्रदर्शन करने को लेकर कहा गया था, जिसके बाद आज छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं सड़कों पर उतरकर नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, वहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. छिंदवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 88.91 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल 92.13 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुकी है.
ईटीवी भारत ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष से पूछा, जहां प्रदेश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम के विरोध प्रदर्शन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा प्रदर्शन की मांग की गई है, वहीं लगभग दो ढाई दर्जन लोग ही प्रदर्शन में आप आए तो पूरे प्रदेश में क्या हाल होंगे, इस पर उन्होंने सोशल डिस्टेंस का हवाला देते हुए कम लोग के आने की बात कही, लेकिन मौके पर लोगों के बीच में सोशल डिस्टेंस देखने नहीं मिला, यह साफ दिखाई दे रहा था.