छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में तीन करोड़ की लगात से बन रहे नगर पालिका के भवन निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. इस मामले में जांच की मांग की गयी थी. जांच के बाद भवन निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात सामने आयी है.
कांग्रेस के पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया गया है. भवन के तीसरे मंजिल के स्लैप की ढलाई रातोंरात की गई, रेत की मात्रा काफी कम पाई गई, लोहा भी कम लगाया गया था. वहीं स्लैप डालते समय पत्थर दिखाई दिए. जिसका उपयोग स्लैप में किया जा रहा था. इस दौरान नगर पालिका का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा बिल्डिंग में जहां-जहां कमियां पाई गईं थीं, उस जगह पर प्लास्टर लगाकर उसे ढका गया है ताकि जांच में कोई कमी न मिल सके.
बता दें कि नगर पालिका के उपयंत्री तेज सिंह गौतम द्वारा इस पूरी लापरवाही का पंचनामा बनाया गया था. इस मामले को लेकर हंगामा काफी हंगामा मचा था. जिसकी शिकायत पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा से की गई और मामले में जांच की मांग की गई थी. शिकायत के बाद पीडब्लूडी के उपयंत्री राजेश दुबे, कांग्रेस पार्षद और नेताओ की मौजूदगी में जांच की गई. निरीक्षण के दौरान जांच टीम को कई खामियां मिली हैं. साथ ही घटिया निर्माण कार्य भी दिखाई दिया. जिसका पंचनामा बनाया गया.