ETV Bharat / state

जिला अस्पताल से फरार हुआ कोरोना संदिग्ध मरीज, पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा - मध्यप्रदेश में कोरोना

जिला अस्पताल से कोरोना के संदिग्ध मरीज के भागने का मामला सामने आया है. इससे जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

chhindwara
छिंदवाड़ा
author img

By

Published : May 7, 2020, 4:11 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच छिंदवाड़ा में एक कोरोना संदिग्ध के भागने का मामला सामने आया है. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे रेलवे स्टेशन के पास धर दबोचा.

संदिग्ध मरीज की अब तक कोरोना रिपोर्ट नहीं आयी है. सर्दी खासी के बाद संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे.

नागपुर का रहने वाला है संदिग्ध मरीज

इसी दौरान वो अस्पताल से फरार हो गया. संदिग्ध मरीज एक ट्रक ड्राइवर है. नागपुर का रहने वाला मनिंदर सिंह पिछले दिनों छिंदवाड़ा के लिंगा में ट्रक लेकर आया था. इसी बीच उसकी तबियत खराब हो गई. इसके बाद उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल के आइसोलशन वार्ड में भर्ती किया गया. जहां से वो आज फरार हो गया.

जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

ये खबर फैलते ही अलर्ट हुई पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीज शराब पीने का आदि है. जैसे ही आइसोलेशन वार्ड से मरीज भागने की खबर जिला अस्पताल प्रबंधन को लगी तो अफरा-तफरी मच गई. हालांकि मरीज के पकड़े जाने के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार

राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 3138 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 185 लोगों ने दम तोड़ दिया, वहीं 1099 लोग स्वस्थ हुए हैं.

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच छिंदवाड़ा में एक कोरोना संदिग्ध के भागने का मामला सामने आया है. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे रेलवे स्टेशन के पास धर दबोचा.

संदिग्ध मरीज की अब तक कोरोना रिपोर्ट नहीं आयी है. सर्दी खासी के बाद संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे.

नागपुर का रहने वाला है संदिग्ध मरीज

इसी दौरान वो अस्पताल से फरार हो गया. संदिग्ध मरीज एक ट्रक ड्राइवर है. नागपुर का रहने वाला मनिंदर सिंह पिछले दिनों छिंदवाड़ा के लिंगा में ट्रक लेकर आया था. इसी बीच उसकी तबियत खराब हो गई. इसके बाद उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल के आइसोलशन वार्ड में भर्ती किया गया. जहां से वो आज फरार हो गया.

जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

ये खबर फैलते ही अलर्ट हुई पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीज शराब पीने का आदि है. जैसे ही आइसोलेशन वार्ड से मरीज भागने की खबर जिला अस्पताल प्रबंधन को लगी तो अफरा-तफरी मच गई. हालांकि मरीज के पकड़े जाने के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार

राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 3138 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 185 लोगों ने दम तोड़ दिया, वहीं 1099 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.