छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब कोरोना संक्रमण सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अपना प्रभाव फैला रहा है. छिंदवाड़ा के नोडल अधिकारी के मुताबिक, जिले के 109 गांवों में कोरोना संक्रमण के मरीज हैं और 138 गांवों में कोरोना के संदिग्ध मरीज हैं.
मध्य प्रदेश में नहीं होंगी दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं
- कोरोना के कई गांवों में लोगों की मौत
छिंदवाड़ा में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 5765 है और यहां कोरोना के कारण कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं. छिंदवाड़ा जिला महाराष्ट्र के बॉर्डर नागपुर से जुड़ा हुआ है. महाराष्ट्र में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या मिल रही थी और छिंदवाड़ा नागपुर के पास होने के कारण लोगों की आवाजाही यहां होती रहती है. हालांकि कोरोना कर्फ्यू के बाद से इन दोनों जगहों के बीच परिवहन बंद कर दिया गया है, लेकिन अभी भी प्राइवेट गाड़ियों का आना जाना चालू है. जिससे यहां संक्रमण का खतरा बढ़ने का डर बना हुआ है.