छिंदवाड़ा। बीजेपी प्रदेशभर में जहां कमलनाथ सरकार के खिलाफ घंटानाद अभियान चला रही है. तो कांग्रेस भी बीजेपी पर निशान साध रही है. लेकिन छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार दानवीय शक्तियों से लड़ रही है.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी नेता कहते है कमलनाथ सरकार अल्पमत की है. कभी कहते है फूक मार देंगे तो सरकार गिर जाएगी. इस तरह की दानवीय शक्तियों से कमलनाथ सरकार लड़ रही है. वे शुरु से ही इस सरकार को गिराने का काम कर रही हैं. लेकिन सीएम कमलनाथ के रथ पर हनुमानजी सवार है इसलिए इस सरकार को कुछ नहीं हो सकता.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है. जिससे प्रदेश का विकास में बाधा आ रही है. कई योजनाएं योजनाएं अधर में लटकी है. लेकिन फिर भी कमलनाथ सरकार पूरी ताकत से प्रदेश का विकास करने में लगी है. यह सरकार वचनपत्र का हर वादा पूरा कर रही है.