ETV Bharat / state

किसान की मौत पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री पर FIR दर्ज करने की मांग - ब्रेन हेमरेज से किसान की मौत

छिंदवाड़ा में किसान की मौत के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस का आरोप है कि किसान की मौत के जिम्मेदार सीएम शिवराज हैं, इसलिए हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री कमल पटेल पर FIR दर्ज हो.

Congress commotion
कांग्रेस का हंगामा
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 1:43 PM IST

छिंदवाड़ा। सौसर में करीब चार दिन पहले ग्राम हिवरा खडेयवार के एक किसान सूर्यभान ताजने की मौत हो गई थी. किसान के मौत के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम शिवराज के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल के नाम FIR दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेस का हंगामा

कांग्रेसियों ने किसान की मौत का जिम्मेदार बीजेपी सरकार को ठहराते हुए कहा कि एक माह गुजर जाने के बाद भी अब तक किसानों के खाते में मुआवजे की राशि नहीं आई है. इसके कारण संपूर्ण क्षेत्र का किसान तनाव और मानसिक रूप से परेशान है. तनाव के कारण और न जाने कितने किसानों की जान जाएगी. किसान की मौत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल जिम्मेदार हैं, इसलिए हम मांग करते हैं कि दोनों पर एफआईआर दर्ज की जाए.

बता दें कि चार दिन पहले एक ब्रेन हेमरेज से किसान की मौत हो गई थी. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि अतिवृष्टि से फसल बर्बाद होने का सदमा किसान सहन नहीं कर सका, जिससे वो तनाव में आ गया और तनाव से ब्रेन हेमरेज के कारण उसकी मौत हो गई. कांग्रेसियों का कहना है कि यह बीमारी से मौत ना होकर आत्महत्या है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल जिम्मेदार हैं. यदि समय रहते किसानों के खाते में पैसे डाल दिए जाते तो सूर्यभान ताजने की मौत नहीं होती.

छिंदवाड़ा। सौसर में करीब चार दिन पहले ग्राम हिवरा खडेयवार के एक किसान सूर्यभान ताजने की मौत हो गई थी. किसान के मौत के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम शिवराज के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल के नाम FIR दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेस का हंगामा

कांग्रेसियों ने किसान की मौत का जिम्मेदार बीजेपी सरकार को ठहराते हुए कहा कि एक माह गुजर जाने के बाद भी अब तक किसानों के खाते में मुआवजे की राशि नहीं आई है. इसके कारण संपूर्ण क्षेत्र का किसान तनाव और मानसिक रूप से परेशान है. तनाव के कारण और न जाने कितने किसानों की जान जाएगी. किसान की मौत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल जिम्मेदार हैं, इसलिए हम मांग करते हैं कि दोनों पर एफआईआर दर्ज की जाए.

बता दें कि चार दिन पहले एक ब्रेन हेमरेज से किसान की मौत हो गई थी. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि अतिवृष्टि से फसल बर्बाद होने का सदमा किसान सहन नहीं कर सका, जिससे वो तनाव में आ गया और तनाव से ब्रेन हेमरेज के कारण उसकी मौत हो गई. कांग्रेसियों का कहना है कि यह बीमारी से मौत ना होकर आत्महत्या है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल जिम्मेदार हैं. यदि समय रहते किसानों के खाते में पैसे डाल दिए जाते तो सूर्यभान ताजने की मौत नहीं होती.

Last Updated : Sep 28, 2020, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.