छिंदवाड़ा। सौसर में करीब चार दिन पहले ग्राम हिवरा खडेयवार के एक किसान सूर्यभान ताजने की मौत हो गई थी. किसान के मौत के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम शिवराज के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल के नाम FIR दर्ज करने की मांग की है.
कांग्रेसियों ने किसान की मौत का जिम्मेदार बीजेपी सरकार को ठहराते हुए कहा कि एक माह गुजर जाने के बाद भी अब तक किसानों के खाते में मुआवजे की राशि नहीं आई है. इसके कारण संपूर्ण क्षेत्र का किसान तनाव और मानसिक रूप से परेशान है. तनाव के कारण और न जाने कितने किसानों की जान जाएगी. किसान की मौत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल जिम्मेदार हैं, इसलिए हम मांग करते हैं कि दोनों पर एफआईआर दर्ज की जाए.
बता दें कि चार दिन पहले एक ब्रेन हेमरेज से किसान की मौत हो गई थी. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि अतिवृष्टि से फसल बर्बाद होने का सदमा किसान सहन नहीं कर सका, जिससे वो तनाव में आ गया और तनाव से ब्रेन हेमरेज के कारण उसकी मौत हो गई. कांग्रेसियों का कहना है कि यह बीमारी से मौत ना होकर आत्महत्या है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल जिम्मेदार हैं. यदि समय रहते किसानों के खाते में पैसे डाल दिए जाते तो सूर्यभान ताजने की मौत नहीं होती.