ETV Bharat / state

शिवराज की विकास यात्रा पर कांग्रेस विधायकों का आरोप, योजनाएं गिनाने की जगह पार्टी का प्रचार कर रही BJP - कांग्रेस विधायक ने भाजपा विकास यात्रा पर किया वार

छिंदवाड़ा में कांग्रेस के विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार की विकास यात्रा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, इस यात्रा से भाजपा अपनी पार्टी का प्रचार कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.

congress allegation on mp vikas yatra
एमपी विकास यात्रा पर कांग्रेस का आरोप
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 11:00 PM IST

एमपी विकास यात्रा पर कांग्रेस का आरोप

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की चल रही विकास यात्रा सुर्खियों में है. कांग्रेस के 4 विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस विकास यात्रा पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि, "ये विकास यात्रा नहीं भाजपा की यात्रा है. इस यात्रा के जरिए बीजेपी अपनी पार्टी को प्रमोट कर रही है." इसके साथ ही विधायकों ने जिला योजना समिति की बैठक को लेकर प्रभारी मंत्री को भी घेरा.

BJP Vikas Yatra: दतिया पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, करोड़ों रुपए के कार्यों का किया भूमिपूजन

विकास यात्रा पर कांग्रेस का वार: चुनावी साल में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद, मंत्री एवं विधायक सभी अब विकास कार्य गिनाने आमजन के बीच पहुंच रहे हैं. इसी को लेकर फरवरी महीने में शुरू हुई एमपी सरकार की विकास यात्रा पर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है. छिंदवाड़ा में कांग्रेस के 4 विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि, "लगातार मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकास यात्रा विकास कार्यों को लेकर निकाली गई है. वह विकास यात्रा भाजपा पार्टी की विकास यात्रा बन गई है. सिर्फ बीजेपी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है." विधायकों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा, "इस काम में अधिकारी भी लगे हुए हैं." इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अगर ये बंद नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे.

कमलनाथ विधायक का चुनाव लड़ें: विधायक सोहन वाल्मीकि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री कमल पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा, वह जिला योजना समिति की बैठक नहीं ले रहे. जिसके कारण विकास कार्य अटके हुए हैं. उनकी स्वीकृति अटकी हुई है. वहीं विधायकों ने जब प्रभारी मंत्री से चर्चा की तब प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने जिला योजना समिति भंग हो गई है, का जवाब दिया. विधायक सोहन वाल्मीकि ने कहा कि, हम सभी विधायकों की इच्छा है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ें. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह भी किया है.

एमपी विकास यात्रा पर कांग्रेस का आरोप

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की चल रही विकास यात्रा सुर्खियों में है. कांग्रेस के 4 विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस विकास यात्रा पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि, "ये विकास यात्रा नहीं भाजपा की यात्रा है. इस यात्रा के जरिए बीजेपी अपनी पार्टी को प्रमोट कर रही है." इसके साथ ही विधायकों ने जिला योजना समिति की बैठक को लेकर प्रभारी मंत्री को भी घेरा.

BJP Vikas Yatra: दतिया पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, करोड़ों रुपए के कार्यों का किया भूमिपूजन

विकास यात्रा पर कांग्रेस का वार: चुनावी साल में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद, मंत्री एवं विधायक सभी अब विकास कार्य गिनाने आमजन के बीच पहुंच रहे हैं. इसी को लेकर फरवरी महीने में शुरू हुई एमपी सरकार की विकास यात्रा पर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है. छिंदवाड़ा में कांग्रेस के 4 विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि, "लगातार मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकास यात्रा विकास कार्यों को लेकर निकाली गई है. वह विकास यात्रा भाजपा पार्टी की विकास यात्रा बन गई है. सिर्फ बीजेपी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है." विधायकों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा, "इस काम में अधिकारी भी लगे हुए हैं." इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अगर ये बंद नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे.

कमलनाथ विधायक का चुनाव लड़ें: विधायक सोहन वाल्मीकि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री कमल पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा, वह जिला योजना समिति की बैठक नहीं ले रहे. जिसके कारण विकास कार्य अटके हुए हैं. उनकी स्वीकृति अटकी हुई है. वहीं विधायकों ने जब प्रभारी मंत्री से चर्चा की तब प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने जिला योजना समिति भंग हो गई है, का जवाब दिया. विधायक सोहन वाल्मीकि ने कहा कि, हम सभी विधायकों की इच्छा है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ें. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.