छिंदवाड़ा। जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में मारपीट और हंगामा करने का मामला सामने आया है. लाठी-डंडा लेकर सड़कों पर उतरे मेडिकल छात्रों को शांत कराने के लिए एसडीएम और तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा.
गुरुवार से हुई विवाद की शुरुआत
दरअसल, विवाद की शुरुआत गुरुवार से कॉलेज परिसर में डीन के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक कार चलाने को लेकर हुआ था, जिसमें पहले कॉलेज के डीन और स्टूडेंट के बीच परिसर में मारपीट हुई. उसके बाद शुक्रवार को डीन के ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रों की पिटाई कर दी, जिससे कॉलेज के छात्र इतने भड़के गए कि रॉड और डंडे लेकर सड़क पर निकल पड़े.
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में पढ़ाई करने वाले छात्र हैं. इसलिए समझौते के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिहाज से सभी को सतर्क किया गया है.