छिंदवाड़ा । जिले के सौसर में रविवार को कलेक्टर सौरभ सुमन और एसपी विवेक गुप्ता ने सौसर कृषि मंडी शेल्टर होम, सौसर हॉस्पिटल, सांतनूर बॉर्डर और चेक पोस्ट में पहुंचकर मौके का जायजा लिया.
इस दौरान कलेक्टर सुमन ने सबसे पहले छिंदवाड़ा रोड पर बने हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर रूम में पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं के साथ-साथ रूके लोगों से खानपान आदि की चर्चा की और बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौसर में अस्पताल की व्यवस्था स्क्रीनिंग और मरीजों का इलाज, मरीजों की संख्या को जाना.
इसके साथ ही 100 बेड वाले सौसर अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने 5 महीने से वेतन नहीं मिलने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, इसके बाद कलेक्टर सुमन ने कृषि उपज मंडी में पहुंचकर सीसीआई के द्वारा की जा रही कपास खरीदी और अन्य समस्याओं की ओर अधीनस्थ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कपास गेहूं का क्षेत्र में उत्पादन, खरीदी के अलावा उपस्थित किसानों से भी कपास की फसल का पंजीयन, रिपोर्ट, गेहूं खरीदी, सीसीआई द्वारा कपास बिक्री आदि की चर्चा की और साथ ही अधिकारियों को फर्जी किसानों के द्वारा किए गए रजिस्ट्रेशन पर कार्रवाई करने की बात भी कही. इसके बाद कलेक्टर के द्वारा सातनूर बॉर्डर, चेक पोस्ट पर पहुंचकर बाहर से आने वाले लोगों की हो रही स्क्रीनिंग को भी देखा.