छिंदवाड़ा। शहर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम कमलनाथ की मौजूदगी कांग्रेस के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने कहा कि बीजेपी बार-बार सरकार गिराने की बात करती है, लेकिन उनको पता नहीं है कि कमलनाथ आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हैं. अगर भाजपा 10 विधायक तोड़ेगी तो कमलनाथ उसके 40 विधायक तोड़ने की क्षमता रखते हैं.
सीएम कमलनाथ यहां छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने आए थे. मेडिकल कॉलेज 220.69 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. सीएम ने कार्यक्रम में 12 बड़ी योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने 23 विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र भी बांटे.
सीएम ने तहसील के 13 हजार 183 किसानों को 31 करोड़ 62 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र और किसान सम्मान पत्र वितरित किए. इस दौरान सीएम ने मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना पर तंज कसते हुए कहा कि 'आपकी इतनी सी सम्मान निधि, हमारे किसानों का अपमान है. आप अपनी सम्मान निधि अपने पास रखें, मध्यप्रदेश के किसानों हम सम्मान दे देंगे'.
इसके साथ ही कार्यक्रम में माइक्रो इरिगेशन कांप्लेक्स का शिलान्यास किया गया. बांध से ऊंचाई पर बसे हुए कई गांवों में किसी भी अन्य साधन द्वारा सिंचाई सुविधा नहीं पहुंच पा रही थी. सिंचाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पेंच बांध से तीन स्थानों को चयनित किया गया है, जिसमें छिंदवाड़ा के 36 गांव शामिल हैं.