ETV Bharat / state

CM कमलनाथ के सपनों के शहर का तैयार हुआ प्लान, देखिए कैसा होगा भविष्य का छिंदवाड़ा - chhindwara news

मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर काम शुरू हो गया है. नगर निगर के द्वारा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को सरकार ने हरी झंडी दे दी है.

छिंदवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम शुरू
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 3:27 PM IST


छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने के सपने को साकार करने का काम शुरू हो गया है. छिंदवाड़ा जल्द ही मिनी सिटी की तर्ज पर विकसित होगा. इसके लिए नगर निगम ने प्रोजेक्ट तैयार कर सीएम कमलनाथ के सामने पेश किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी है.

छिंदवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम शुरू

शहर के चौतरफा विकास में धर्मटेकरी भरतादेव और जेल बगीचा जैसे मल्टी प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली है. बताया जा रहा है कि फंड मिलने के बाद छिंदवाड़ा को संवारने का काम अगस्त से शुरू हो जाएगा.
ऐसे बनेगी स्मार्ट सिटी

⦁ भरतादेव में बनेगा पातालकोट की जड़ी-बूटियों का गार्डन.
⦁ बटरफ्लाई गार्डन मेडिसिन बगीचा और स्पाइस पार्क का निर्माण.
⦁ तकरीबन 50 एकड़ के क्षेत्र को विकसित किया जाना है.
⦁ पर्यटकों के लिए बैटरी चलित गाड़ियां और पाथ वे निर्माण के अलावा रिवर फ्रंट एरिया को भी विकसित किया जाएगा.
⦁ सालों से लंबित जेल बगीचा को निखारने पर भी होगा काम.
⦁ जेल बगीचा में स्वीमिंग पूल जिम के साथ-साथ ओपन थिएटर भी होगा.
⦁ बच्चों के लिए प्लेग्राउंड और शहरवासियों के लिए आधुनिक पार्क का निर्माण भी होगा.
⦁ धर्म टेकरी के 27 एकड़ के बड़े इलाके में हरी-भरी वादियों के साथ विकसित करने का प्लान.
⦁ शहर में बनेंगे 6 स्मार्ट टॉयलेट, 1 करोड़ 65 लाख का खर्च.
⦁ चंदन गांव के कांजी हाउस को गौशाला के रूप में किया जाएगा परिवर्तित.
⦁ इस गौशाला को बनाने में 56 लाख खर्च होंगे, 250 गाय रखने की होगी क्षमता.


छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने के सपने को साकार करने का काम शुरू हो गया है. छिंदवाड़ा जल्द ही मिनी सिटी की तर्ज पर विकसित होगा. इसके लिए नगर निगम ने प्रोजेक्ट तैयार कर सीएम कमलनाथ के सामने पेश किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी है.

छिंदवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम शुरू

शहर के चौतरफा विकास में धर्मटेकरी भरतादेव और जेल बगीचा जैसे मल्टी प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली है. बताया जा रहा है कि फंड मिलने के बाद छिंदवाड़ा को संवारने का काम अगस्त से शुरू हो जाएगा.
ऐसे बनेगी स्मार्ट सिटी

⦁ भरतादेव में बनेगा पातालकोट की जड़ी-बूटियों का गार्डन.
⦁ बटरफ्लाई गार्डन मेडिसिन बगीचा और स्पाइस पार्क का निर्माण.
⦁ तकरीबन 50 एकड़ के क्षेत्र को विकसित किया जाना है.
⦁ पर्यटकों के लिए बैटरी चलित गाड़ियां और पाथ वे निर्माण के अलावा रिवर फ्रंट एरिया को भी विकसित किया जाएगा.
⦁ सालों से लंबित जेल बगीचा को निखारने पर भी होगा काम.
⦁ जेल बगीचा में स्वीमिंग पूल जिम के साथ-साथ ओपन थिएटर भी होगा.
⦁ बच्चों के लिए प्लेग्राउंड और शहरवासियों के लिए आधुनिक पार्क का निर्माण भी होगा.
⦁ धर्म टेकरी के 27 एकड़ के बड़े इलाके में हरी-भरी वादियों के साथ विकसित करने का प्लान.
⦁ शहर में बनेंगे 6 स्मार्ट टॉयलेट, 1 करोड़ 65 लाख का खर्च.
⦁ चंदन गांव के कांजी हाउस को गौशाला के रूप में किया जाएगा परिवर्तित.
⦁ इस गौशाला को बनाने में 56 लाख खर्च होंगे, 250 गाय रखने की होगी क्षमता.

Intro:छिन्दवाड़ा। लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी जिसको लेकर अब काम शुरू हो गया है इन कामों के पूरा होने के बाद छिंदवाड़ा शहर अब जल्द ही मिनी सिटी की तर्ज पर विकसित होगा जिसके लिए नगर निगम ने कार्ययोजना तैयार की है शहर के चौतरफा विकास के लिए नगर निगम ने प्रोजेक्ट तैयार कर मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने प्रेजेंटेशन दिया था जो मुख्यमंत्री को पसंद भी आया है धर्मटेकरी भरतादेव और जेल बगीचा जैसे मल्टी प्रोजेक्ट को सरकार ने हरी झंडी दे दी है बताया जा रहा है कि फंड मिलने के बाद छिंदवाड़ा को संवारने का काम अगस्त से शुरू हो जाएगा।


Body:भरतादेव में बनेगा पातालकोट की जड़ी बूटियों का गार्डन।

पूरी दुनिया में मशहूर पातालकोट की जड़ी बूटियों का पार्क भरतादेव में बनाया जाएगा इसके अलावा बटरफ्लाई गार्डन मेडिसिन बगीचा और स्पाइस पार्क निर्माण भी यहां किया जाना है यहां के तकरीबन 50 एकड़ के क्षेत्र को विकसित किया जाना है जिसमें बड़ा एंट्री गेट से लेकर पर्यटकों के लिए बैटरी चलित गाड़ियां भी और पाथ वे निर्माण के अलावा रिवर फ्रंट एरिया को भी विकसित किया जाएगा।

सालों से लंबित जेल बगीचा के निखरने से शहर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे जेल बगीचा में स्विमिंग पूल जिम के साथ-साथ ओपन थिएटर विकसित किया जाएगा बच्चों के लिए यहां पर प्लेग्राउंड का निर्माण भी किया जाना है साथ ही शहर वासियों के लिए आधुनिक पार्क का निर्माण भी किया जाएगा पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था यहां की जाएगी सिटी पार्क के रूप में इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाना है।

धर्म टेकरी के 27 एकड़ के बड़े इलाके में हरी-भरी वादियों के साथ विकसित करने का प्लान है धर्म टेकरी के अलावा पीजी कॉलेज कि एरिया के आसपास डेवलपमेंट में प्लेग्राउंड के अलावा धर्म टेकरी की घाटियों को सुंदर रूप दिया जाएगा और नए रास्तों का भी निर्माण होगा इसके लिए सीढ़ियों को भी नए सिरे से बनाया जाएगा और धर्म टेकरी के आसपास मौजूद हरियाली को ध्यान में रखकर इस प्रोजेक्ट को और सुंदर बनाया जाएगा।

शहर में स्मार्ट टॉयलेट बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है शहर में कुल 6 जगहों पर स्मार्ट टॉयलेट बनाए जाएंगे जिसमें एक करोड़ 65 लाख का खर्च आएगा महिला पुरुष और दिव्यांगों को ध्यान में रखकर इन स्मार्ट टॉयलेटों का निर्माण किया जाएगा।

चंदन गांव के कांजी हाउस को गौशाला के रूप में परिवर्तित किया जाएगा इसमें 56 लाख खर्च होंगे यहां ढाई सौ गायों को रखने की क्षमता होगी जिसमें पशुओं के लिए पानी की टंकी के अलावा गोबर के कंडो का निर्माण भी इस गौशाला के माध्यम से किया।


Conclusion:नगर निगम गठन के बाद शहर को नए सिरे से विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही थी कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले शहर के अधूरे प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसका नतीजा है कि इन 6 महीनों के भीतर ये तमाम प्रोजेक्टों को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई अब सीएम के सपनों के मुताबिक शहर को विकसित किया जाना है हाल ही में सांसद नकुलनाथ ने भी इन प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.