छिंदवाड़ा। सीएम कमलनाथ ने बीजेपी के नेताओं को चुनौती दी है कि वो कांग्रेस की सरकार गिराकर दिखाएं. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार गिराने की धमकी देती रहती है लेकिन स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के मामले में पिटे हैं और आगे भी पिटेंगे.
सीएम कमलनाथ के इस बयान से सूबे में सरगर्मियां बढ़ गयी है. क्योंकि बीजेपी के नेता लगातार यह कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद कमलनाथ सरकार गिर जाएगी. यही वजह थी कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बीजेपी के नेताओं को आड़े हाथो लेते हुये सरकार गिराने की चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि सबकों को पता है कि विधायकों का संख्या बल कांग्रेस के पास है. सरकार गिराने को लेकर बयानबाजी करने वाली बीजेपी फिर से मात खाएगी.
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के नेता इस तरह के बयान इसलिए दे रहे हैं, ताकि उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे. लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि उनके नेता उन्हें सिर्फ झूठा दिलासा दिला रहे हैं. सीएम कमनलाथ के इस बयान से सूबे में सियासी सरगर्मिया बढ़ गयी है. क्योंकि चुनावी समर में वे बीजेपी पर लगातार हमलावर बने हुए ऐसे में अब देखना होगा कि सीएम कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी क्या पलटवार देती है.